गोमती नगर स्थित आईएमआरटी में नारी शक्ति सप्ताह का हुआ शुभारंभ

आईएएस ख्याति गर्ग ने कहा-इच्छा शक्तिहो तो कोई भी ऊंचाई छू सकती हैं महिलाएं

विगत 12 वर्षों से गोमती नगर स्थित इन्स्टीट्यूट आॅफ मैनेजमेंट रिसर्च एण्ड टेक्नालाॅजी, संस्थान शिक्षा के क्षेत्र में अपना शतप्रतिशत योगदान दे रहा है जिसके अन्र्तगत कालेज आॅफ इन्नोवेटिव मैनेजमेंट एण्ड साइंस, संचालित पाठ्यक्रम एम0बी0ए0,बी0बी0ए0, बी0सी0ए0, बी0काम0, बी0काम0 आनर्स एवं बी0एड0 में लगभग 2000 छात्र-छात्राएं प्रतिवर्ष शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं ।

न स्त्रीरत्नमसमं रत्नम
स्त्री रत्न के समान कोई रत्न नहीं है। इसी प्रसंग के चलते इन्स्टीट्यूट आॅफ मैनेजमेंट रिसर्च एण्ड टेक्नालाॅजी के छात्रों द्वारा अपने विशिष्ठ अतिािथयों के लिए स्नेह एवं सम्मान व्यक्त किया गया। इस उपलक्ष्य में नारी शक्ति सप्ताह 8 मार्च 2021 से आयोजित किया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ववलन एवं ईश्वर की वन्दना के साथ किया गया। प्रसिद्ध ऐंकर अनुकृति गोविन्द शर्मा ने मुख्य अथिति डाॅ0 ख्याति गर्ग आई0पी0एस0(डी0सी0पी0 पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ), श्रीमती शबरी मेहता (समाज सेविका), सुश्री मीतू वैश्य (शाखा प्रमुख एच0डी0एफ0सी0 बैंक लखनऊ), सुश्री मोनिका भोनवाल (समाज सेविका) और डाॅ0 मधु चतुर्वेदी (लेखक एवं समाज सेविका) का स्वागत किया। कालेज की छात्राओं ने सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुति द्वारा नारी शक्ति की समाज और परिवेेश में महत्वता को दर्शाया।

इस अवसर पर डाॅ0 ख्याति गर्ग आई0पी0एस0 ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए प्रेरित कुछ प्रश्न के द्वारा महिला सशक्तिकरण का अर्थ समझाया । उन्होने खास तौर पर महिलाओं को साहसिक और आत्मनिर्भर बनने की सलाह दी। साथ ही यह भी कहा कि अगर वे चाहें तो वो किसी भी ऊंचाई को छू सकती हैं। एच0डी0एफ0सी0 बैंक की बांच मैनेजर सुश्री मीतू वैश ने कठिन परिश्रम एवं दृढ़ता से ही लक्ष्य प्राप्त करने का मार्गदर्शन किया।

समाज सेविका श्री मती शबरी मेहता के पति जो कि वायु सेना में स्क्वाडन लीडर थे, वह युद्ध के दौरान बहुत ही कम आयु में देश के लिये शहीद हुये। इसके पश्चात भी अपना साहस का परिचय देते हुये इन्होने अपने बच्चों को उच्च कोटि की शिक्षा दी जो आज उच्च पद पर आधीन हैं, साथ ही इन्होनें अपने पति की दुःखद घटना को भूलते हुये अपना सारा जीवन समाज सेवा में अर्पित किया।

डाॅ0 मधु चतुर्वेदी एक लेखक और कवयित्री हैं जिनकी समाज सेवा करना रूचि है। उन्होने समाज सेवा में खुद को एक ऐसे उदाहरण के रूप में प्रस्तुत किया है जहां उन्होने कई पीड़ित महिलाओं जो कि अवसाद की शिकार व जीवन से निराश थी, का इलाज कराते हुए एवं इलाज का सारा खर्चा वहन करते हुए हिम्मत दी तथा समाज में एक मुकाम हासिल कराया। इस तरह के अनन्त उदाहरण है जिनकी गोपनीयता को ध्यान में रखते हुए उनकी मदद की गई।

कालेज द्वारा नारी शक्ति के ऊपर छात्राओं एवं मा0 अतिथियों के मध्य प्रश्नोत्तर का दौर चला। इसके उपरान्त प्रमुख अतिथि वक्ताओं को अपने संबंधित क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिये सम्मानित किया गया।
पूरे कार्यक्रम का सबसे स्मरणीय पल मुख्य अतिथि द्वारा छात्राओं को मार्गदर्शित करना एवं उत्साहवर्धन करना रहा। अंततः छात्रों को एक नये उत्साह एवं नई उर्जा के साथ कामयाबी की दिशा में अग्रेसित होने की शुभकामनाओं के साथ दिन के कार्यक्रम का समापन हुआ।

इस अवसर पर संस्थान के चेयरमैन श्री देशराज बंसल आई0एफ0एस0(सेवानिवृत्त) ने सभी अतिथियों को धन्यवाद करते हुए यह आश्वासन दिया कि आई0एम0आर0टी में इस तरह के सामाजिक कार्यक्रम निरंतर संचालित होते रहेंगे, एवं अतिथियों से भविष्य में इस तरह के कार्यक्रम में आई0एम0आर0टी से जुड़े रहने का आग्रह किया।

खबरें और भी हैं...