कब्जा हटवाने के लिए डाॅयट प्राचार्य ने डीएम को लिखा पत्र


उन्नाव(भास्कर)। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान की भूमि पर कब्जे को जल्द हटाने के लिए डाॅयट प्राचार्य ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षण की जमीन पर पनप रहे नशे के कारोबार और अवैध रूप से वहां रह रहे लोगों को जल्द हटवाने की मांग की है।

शहर के मोती नगर में बने जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान की जमीन पर वर्षों से शहर के भू-माफियाओं का कब्जा है वहां सालों से नट प्रजाति कें लोग रह रहे है। लोगों की माने तो डाॅयट कैम्पस में बने प्राइमरी स्कूल को वहां के लोग शौचालय के रूप में प्रयोग करते है साथ ही वहां नशे का व्यापार भी तेजी से पनप रहा है। डाॅयट प्राचार्य प्रेम प्रकाश मौर्य ने जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार को दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि कैम्पस में नवनिर्मित कार्यालय बीएसए व प्राइमरी स्कूल को आसपास के लोग शौचालय रूप में प्रयोग कर रहे है साथ ही वहां आसामाजिक तत्वों ने नशे का साम्राज्य स्थापित कर रखा है।

प्राचार्य ने बताया कि संस्थान में इस तरह के लोगों की आवाजाही से जीजीआईसी की 1255 छात्राओं व डाॅयट के 400 प्रशिक्षुओं को परेशानी होती है। उन्होंने बताया कि डाॅयट कैम्पस में कुछ दबंगों द्वारा सबमर्सिबल भी अवैध रूप से चलाया जा रहा है। उक्त प्रकरण के विरूद्ध प्रशासन की मौनता भविष्य में किसी अप्रिय घटना को अन्जाम दे सकती है। बताया कि कई बार सचेत किए जाने के बाद भी कोई गंभीरता नही दिखाई गई है। संबंधित मामले में वहां के कुछ लोगों ने कब्जेदारी में शहर के नेताओं की ओर भी दबी जुबान मंे इशारे किए है।

खबरें और भी हैं...