लखनऊ : यूपी पुलिस का एक नया चेहरा सामने आया है। इस खबर के बाद सोशल मीडिया पर लोग काफी पुलिस की ‘ठांय-ठांय’ का मज़ाक उदा रहे है. मामल कुछ ऐसा है इस जाहिर है पिछले लंबे समय से यूपी में बदमाशों के Encounter की खबरें देखने को मिली हैं। वहीं अब एन्काउंटर का एक दिलचस्प वाक्या सामने आया है जब पुलिसवालों ने मुंह से ठांय-ठांय की आवाज निकाल बदमाशों को डराने की कोशिश की है। इस मामले पर
सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश पुलिस का एक विडियो वायरल हो रहा है. इसमें उत्तर प्रदेश पुलिस मुठभेड़ के दौरान गोली दागने की जगह मुंह से ठांय-ठांय की आवाज निकालते दिख रहे हैं.
आपको बता दें कि यूपी पुलिस के एनकाउंटर पर पहले ही कई सवाल खड़े हो रहे हैं. अलीगढ़ एनकाउंटर के बाद लखनऊ में एप्पल के कर्मचारी को गोली मारने की घटना के बाद से यूपी पुलिस के कामकाज पर और ज्यादा सवाल उठ रहे हैं.
इसी बीच एक ऐसी घटना भी सामने आई है जिससे यूपी पुलिस का सोशल मीडिया में जमकर मजाक बनाया जा रहा है. इस घटना में संभल जिले में तैनात एक पुलिस वाले ने एनकाउंटर के दौरान बंदूक खराब होने पर मुंह से ही बंदूक की आवाज निकालकर बदमाश को डराने की कोशिश की.
देखें घटना का वीडियो
https://youtu.be/WyUaGE48Jkg
इस विडियो के बाद से लोगों ने कई मजेदार ट्वीट्स किए और कुछ लोगों ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर हमला बोला.
https://twitter.com/Savagely_Single/status/1051164369340514305
लड़का – पिताजी पटाखे नही लाए, आज दीवाली है 🙄🙄🙄😥😥😭😭😭
.
.
बाप (यूपी पुलिस का दरोगा) -(मुंह से आवाज निकालकर) भड़ाम, भूम, फटाक, सर्रर्रर, फट्ट , टिक, धम्म 😂😂😂😂🤣🤣🤣🤣— munna (@FasterMK) October 13, 2018
Yogi Is The Biggest Mistake Of BJP.
His Focus Is Not On State,He's Busy Changing Names Of Places..He's Is Anti Minority.#BJP_भगाओ_देश_बचाओPolice personnel shouts thain thain to scare criminals during an encounter in Sambhal https://t.co/D9PRoEFLSb
— Zuber Malik (@malik_zr) October 14, 2018
वहीं एक यूजर आशीष तिवारी नाम के एक यूजर ने लिखा कि वीडियो में साफ दिख रहा था कि एक व्यक्ति घेरो-घेरो, मारो-मारो, ठांय ठांय की आवाज निकाल रहा है. वहीं दूसरा व्यक्ति जो सादे ड्रेस में है वह गोली नहीं चला पा रहा है.
हालांकि इस एनकाउंटर में यूपी पुलिस ने एक बदमाश को पैर में गोली मारकर अरेस्ट कर लिया. इस एनकाउंटर में एक सिपाही भी जख्मी हुआ. एएसपी ने बयान दिया कि चिल्लाकर बदमाशों को डराया जा रहा था.