Hardik Pandya ने नेट्स में गेंदबाजों की लगाई क्‍लास, टी20 सीरीज के लिए तैयार है टीम इंडिया का ऑलराउंडर-देखे VIDEO

अहमदाबाद
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) इंग्लैंड (India vs England T20 Series) के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज के लिए नेट्स पर जमकर पसीना बहा रहे हैं। पंड्या ने पिछले साल दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अपना आखिरी टी20 इंटरनैशनल मैच खेला था।

भारत और इंग्लैंड केबीच 5 मैचों की टी20 सीरीज शुक्रवार से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेली जाएगी। हार्दिक ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो अपलोड किया जिसमें वह नेट्स पर बेहतरीन शॉट लगाते हुए नजर आ रहे हैं। हार्दिक ने वीडियो का कैप्शन लिखा, ‘तैयारी पूरी। ‘

कोहली, शास्त्री और बल्लेबाजी कोच की देखरेख में की प्रैक्टिस

पंड्या जब नेट्स में प्रैक्टिस कर रहे होते हैं तो नेट्स के बाहर दूसरे से कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli), हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) और बैटिंग कोच विक्रम राठौड़ के अलावा ओपनर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) इसका जमकर लुत्फ उठाते हुए नजर आ रहे हैं।

वीडियो के आखिर में हार्दिक को गेंदबाजी की प्रैक्टिस करते हुए भी देखा जा सकता है। हार्दिक के इस वीडियो को पिछले तीन घंटे में 1100 बार रिट्वीट किया जा चुका है।

टेस्ट सीरीज में नहीं खेले थे पंड्या
इंग्लैंड के खिलाफ संपन्न 4 मैचों की टेस्ट सीरजी के लिए हार्दिक को स्क्वॉड में शामिल किया गया था लेकिन उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली थी। हार्दिक ने पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेले 3 टी20 मैचों में कुल 78 रन बनाए थे जिसमें नाबाद 46 रन भी शामिल है।

ऑस्ट्रेलिया में खेली गई 3 मैचों की वनडे सीरीज में हार्दिक ने 90, 28 और नाबाद 92 का स्कोर किया था। भारतीय टीम वनडे सीरीज 1-2 से हार गई थी। लोअर बैक इंजरी के कारण हार्दिक को बोलिंग से दूर रखा जा रहा है।

खबरें और भी हैं...