
- सूटबूट पहनकर करता था चोरी, पुलिस ने कई चोरी का किया खुलासा
- पुलिस ने एक आरोपी दबोचा, चोरी की पिस्टल सहित अन्य सामान बरामद
- एसपी ने खुलासा करने वाली टीम को दिया 20 हजार का इनाम
मैनपुरी। कोतवाली सदर क्षेत्र स्थित ऑफिसर्स कॉलोनी तथा अन्य स्थानों से हो रही चोरी की घटनाओं का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। एसपी अविनाश पांडेय ने पुलिस लाइन में कई घटनाओं का खुलासा कर एक आरोपी की गिरफ्तारी की जानकारी दी। आरोपी के कब्जे से खाद्य सुरक्षा अधिकारी के घर से चुराई गई लाइसेंसी पिस्टल, सोने चांदी के आभूषण, 69 हजार रुपये की नकदी सहित अन्य सामान बरामद किया गया। पकड़े गए आरोपी ने पुलिस पूछताछ में अपने जुर्म स्वीकार कर लिया है। वह लॉ तृतीय वर्ष का छात्र भी है। एसपी ने खुलासा करने वाली टीमों को 20 हजार रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की है।
पुलिस लाइन के सभागार कक्ष में एसपी ने बताया कि 22 जनवरी को लोक निर्माण विभाग के एई बजरंगबली यादव, चंद्रपाल सिंह यादव के घर में सोने-चांदी के आभूषण और नकदी चोरी की गई थी। 6 फरवरी को ऑफिसर्स कॉलोनी में जिला विद्यालय निरीक्षक के आवास में चोरी हुई। 26 फरवरी को अवाबाग कालोनी में खाद्य सुरक्षा अधिकारी के आवास से नकदी और लाइसेंसी पिस्टल की चोरी की गई। खास बात ये थी कि यह तीनों ही घटनाएं दिन में हुई और चोरी करने का तरीका एक जैसा था। एसपी ने एएसपी मधुबन कुमार, सीओसिटी अभय नारायण राय के निर्देशन में इन घटनाओं का खुलासा करने के लिए चार टीमें गठित की थीं। इसी दौरान गठित पुलिस टीमों ने संदिग्धों से पूछताछ की। सीसीटीवी फुटेज चेक कराए गए। एक दिन पूर्व कोतवाली प्रभारी भानुप्रताप सिंह की टीम ने ग्राम गढ़िया के पास पुलिस मुठभेड़ के दौरान एक युवक को पकड़ा। थाने लाकर उससे पूछताछ की गई।
पहले तो वह इधर उधर की बातें करता रहा लेकिन पुलिस ने सख्ती की तो उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। पकड़े गए युवक ने अपना नाम असमित सिंह राजपूत पुत्र अवधेश कुमार राजपूत निवासी न्यू कालोनी वंशीगौहरा कोतवाली सदर बताया है। पुलिस ने जिसकी निशानदेही पर लाइसेंसी पिस्टल, 2 मैगजीन, 4 कारतूस, सोने चांदी के पांच लाख से अधिक के आभूषण, 69 हजार रुपये की नकदी, 30 हजार रुपये का मोबाइल, एटीएम, एक टेबलेट, राउटर, एक आल्टो कार, एक बाइक, ताला तोड़ने की नुकीली रॉड आदि बरामद किया है।
लॉ तृतीय वर्ष की पढ़ाई कर रहा आरोपी
पकड़े गए असमित कुमार राजपूत को अफसरों के घरों में चोरी करने का शौक लग गया था। वह अकेले ही पहले घर की रेकी करता और उसके बाद चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था। आरोपी लॉ तृतीय वर्ष का छात्र है और दीवानी में एक अधिवक्ता के यहां बैठ भी रहा था। पुलिस का कहना है कि आरोपी बेहद शातिर है। लेकिन पुलिस ने उसे आखिरकार पकड़ ही लिया।
अविनाश पाण्डेय एसपी, मैनपुरी
अधिकारियों के घरों से की गई चोरी की घटनाओं का खुलासा करने के लिए चार टीमें लगाई गई थीं। पुलिस ने एक शातिर चोर को चोरी के सामान सहित गिरफ्तार किया है। स्वाट टीम, कोतवाली पुलिस टीमों को 20 हजार रुपये का पुरस्कार भी दिया गया है।
मैरिज होम से हुई चोरी का मैनपुरी पुलिस ने किया खुलासा
- चोरी का माल बरामद, एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा
मैनपुरी। कोतवाली सदर क्षेत्र के आगरा रोड स्थित एक मैरिज होम से जेवरात और नकदी चोरी किए जाने की घटना पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने चोरी के जेवरात और नकदी को बरामद कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों को पूछताछ के बाद पुलिस द्वारा जेल भेजा गया है। घटना की रिपोर्ट पीड़ित की ओर से अज्ञात चोरों के खिलाफ कोतवाली में दर्ज कराई गई थी। घटना का खुलासा होने पर पुलिस ने राहत की सांस ली है।
ज्ञात हो कि बीते 7 मार्च को कोतवाली सदर क्षेत्र के सराउग्यान निवासी फरमान खान पुत्र जावेद खान ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर जानकारी दी थी कि शादी समारोह से सोने के जेवरात और नकदी अज्ञात चोर चुरा ले गए हैं।
पुलिस ने तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। सोमवार की देर शांय पुलिस ने घटना में शामिल चोरी के आरोपी ऋषि पुत्र निरंजन निवासी कडिया पिपलिया थाना बोड़ा जनपद राजगढ़ मध्य प्रदेश को महमूदनगर पानी की टंकी से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से आभूषण, नकदी और एक तमंचा बरामद किया गया है। सीओ सिटी अभयनारायन राय ने बताया कि कोतवाली के उपनिरीक्षक सुरेंद्र राव, विपिन तोमर की टीम ने आरोपी को पकड़ा। उसके कब्जे से राजस्थान के नंबर की एक बोलेरो एक बाइक, एक तमंचा भी बरामद किया गया है।










