औरैया:- टॉपटेन इनामी मुठभेड़ में असलहा सहित अरेस्ट

औरैया- पुलिस अधीक्षक औरैया अपर्णा गौतम के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना अछल्दा पुलिस ने 25000/ के वांछित इनामिया टॉपटेन अपराधी को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर कब्जे से 170 ग्राम नाजायज चरस , एक तमंचा व एक कारतूस 315 बोर बरामद कर गिरफ्तार किया! घटना के बारे में पुलिस ने बताया कि बीती रात चेकिंग के दौरान थाना अछल्दा पुलिस द्वारा जरैला मोड़ पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग की जा रही थी कि सामने से आते हुए एक व्यक्ति ने अचानक पुलिस को देखकर पीछे मुड़कर भागने लगा! थाना अछल्दा पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया तो अभियुक्त ने जान से मारने की नियत से पुलिस पर फायर कर दिया।

थाना अछल्दा पुलिस ने खुद को बचाते हुये वांछित इनामिया टॉपटेन अभियुक्त ‘स्वराजवीर पुत्र स्व0 रामचरन यादव’ निवासी खेरा थाना अछल्दा जनपद औरैया को घेरकर मौके से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 170 ग्राम नाजायज चरस ,एक तमंचा व एक कारतूस 315 बोर बरामद किया! पकड़े गये टापटेन अपराधी के विरूद्ध मु0अ0सं0 06/21 धारा 47/148/149/323/504/506/427/307 के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज था! जिस पर रू0 25000/ का इनाम घोषित किया गया था। अभियुक्त एक शातिर किस्म का अपराधी है जो आए दिन लूट , डकैती , चोरी व हत्या का प्रयास जैसे जघन्य अपराध थाना क्षेत्र व आस पास के जनपदो में वारदातों को अंजाम देता था! अपराधी पर विभिन्न थानों में एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं!

खबरें और भी हैं...