
जी पी अवस्थी
कानपुर।अन्र्तराष्ट्रीय महिला दिवस के तहत आज प्रमिला पाण्डेय, महापौर के मुख्य अतिथि तथा उ0प्र0 राज्य महिला आयोग की मा0 सदस्या पूनम कपूर एवं मा0 सदस्या रंजना शुक्ला ने वन स्टाप सेन्टर (आशा ज्योति केन्द्र) रावतपुर में मिशन शक्ति के अन्तर्गत विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को “महिला सम्मान कार्यक्रम” में सम्मानित किया। इस अवसर पर राज्य महिला आयोग की मा0 सदस्यों द्वारा आयोजित महिला सम्मान कार्यक्रम में कोरोना काल में जिन महिलाओं, डाक्टरों एवं संबंधित महिलाओं ने निडर होकर विभिन्न कार्यो के द्वारा कोरोना से पीडित व्यक्तियों की भरपूर सहायता की उनको और अधिक प्रोत्साहित करने हेतु उन महिलाओं को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में महापौर प्रमिला पाण्डेय ने कहा कि महिलायें अपने कार्यो को पूर्ण लगन के साथ निडर होकर कार्य करे और समाज में आगे बढे। उन्होंने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं के हितों में अनेको जनकल्याणकारी एवं महत्वपूर्ण योजनायें संचालित है। इन योजनाओं का महिलाये, छात्रायें जागरुक होकर लाभ प्राप्त करे और अपने साथ की सहयोगी महिलाओं को भी जागरुक करे। उन्होंने कहा कि बालिकायें और महिलायें शिक्षा अवश्य प्राप्त करे।
महिलाओं का शिक्षित होना अधिक आवश्यक है। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष दक्षिण डा0 वीना आर्या, प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती कमलावती सिंह, उप निदेशक महिला कल्याण श्रीमती श्रुति शुक्ला, ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुये महिलाओं की जागरुकता के संबंध में अपने विचारो से अवगत कराया। इस अवसर पर महिला एन0जी0ओ0 की सदस्यों, आशा बहु, परिवार परामर्श, बेटी बचाओ-बेटी पढाओं आदि योजनाओं महिलायें एवं वन स्टाप सेन्टर के मैनेजर अंकिता निगम, रिर्पोटिंग पुलिस चैकी की उपनिरीक्षक/प्रभारी ललिता चैहान, राधा पाल, रुविया सुल्ताना, रेनू निगम, अर्चना विश्वकर्मा सहित जिला प्रोवेशन अधिकारी श्री अभय कुमार उपस्थित रहे।











