प्रधानमंत्री पर अभद्र टिप्पणी करने वाले के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग

  • ग्रूप संचालित करने वाले एडमिन पर कानूनी कार्रवाई की हुई मांग

गोरखपुर। व्हाट्सएप ग्रूप में देश के प्रधानमंत्री व गृह मंत्री, मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वाले व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कराने की मांग को लेकर पुलिस महानिदेशक को प्रार्थना पत्र दिया गया।

त्रिभुवन नारायण सिंह पुत्र श्री विश्वनाथ सिंह ग्राम मोहनपुर थाना पिपराइच ने पुलिस महानिदेशक को दिये गये प्रार्थना पत्र के माध्यम से बताया कि नाॅट गार्ड ऑपरेशन के नाम का एक व्हाट्सएप ग्रूप बना हुआ है जिसके एडमिन अजीत कुमार यातायात निरीक्षक सीटीसी पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर हैं। उक्त ग्रुप में 970483582 से प्रायः देेेश के प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश, केन्द्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी के विरुद्ध अभद्र टिप्पणी करके भारत सरकार की एवं प्रदेश सरकार की छवि धूमिल करने का कार्य किया जा रहा है ।

उक्त व्यक्ति पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर (पूर्व) में गार्ड के पद पर नियुक्त है तथा लगातार भावनाओं को आहत करने वाला पोस्ट कर रहा है। जो सर्वथा मिथ्या भ्रामक मनगढन्त है तथा इस तरह का पोस्ट लिखकर उक्त व्यक्ति जो एक सरकारी कर्मचारी है लगातार केन्द्र एवं राज्य सरकार की छवि धूमिल कर रहा है तथा मिथ्या बातें लिखकर जन भावनाओं को आहत कर रहा है। उन्होंने आरोपी व एवं ग्रुप एडमिन के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।

खबरें और भी हैं...