शहजाद अंसारी

बिजनौर। हरिद्वार से गंगा जल लेकर लौट रहे जत्थे में शामिल किशोर के अचानक गायब हो जाने साथी कांवडियों में हड़कंप मच गया। काफी तलाश के बाद पुलिस ने किशोर के शव को गन्ना क्रेशर के मैली के टेंक से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जनपद संभल के ग्राम कुदारसी निवासी प्रमोद कुमार पुत्र मोकम सिंह ने नजीबाबाद पुलिस को सूचना दी कि उसके 50 कांवरियों के जत्थे के साथ चल रहा उसका 16 वर्षीय भतीजा आकाश पुत्र सुभाश यादव अचानक गायब हो गया है। उसने पुलिस को बताया कि रविवार को वे गंगाजल लेकर हरिद्वार से घर जाने को पैदल निकले थे। रविवार की रात उन्होंने नजीबाबाद-कोतवाली मार्ग स्थित गंगा खंडसारी उद्योग पर लगाए गए कांवड़ सेवा शिविर में विश्राम किया था।
सुबह सवेरे लगभग चार बजे जत्थे में शामिल कांवडिये स्नान करके अपने गंतव्य की ओर चले। क्रेशर से करीब तीन किलोमीटर आगे निकलने पर जब उन्हें आकाश कहीं दिखायी नहीं दिया तो जत्थे के लोगों में हड़कम्प मच गया। उन्होंने पुलिस को आकाश के गायब होने की सूचना दी। आकाश के जत्थे से गायब होने की सूचना पर पुलिस प्रषासन में भी हड़कम्प मच गया। सूचना पर पहुंचे नजीबाबाद पुलिस क्षेत्राधिकारी गजेन्द्र पाल सिंह, थाना कोतवाली नजीबाबाद प्रभारी निरीक्षक सत्य प्रकाश सिंह ने पुलिस टीम के साथ आकाश की तलाश शुरु की। सोमवार की शाम कांवड़ती आकाश का शव क्रेशर पर गन्ने की मैली के लिए बनाए गए बड़े टैंक से बरामद हुआ। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद जांच शुरु कर दी है।











