
रूपईडीहा/बहराइच । भारत नेपाल सीमा स्थित कस्बा रुपईडीहा में गंदगी का अंबार, साफ सफाई नहीं होने के कारण हवा चलने पर धूल भरी आंधी का सामना लोगों का करना पड़ता है ।
लाख कोशिशों के बाद महाशिवरात्रि के त्योहार से पूर्व साफ-सफाई का दौर शुरू हो चुका है। कस्बे की अलग-अलग रोड में सफाई का कार्य किया जा रहा है। प्रशासन द्वारा साफ-सफाई को लेकर उदासीनता रही है कस्बे के संभ्रांत लोगों के कहने पर महाशिवरात्रि पर्व से पूर्व साफ सफाई कराई जा रही है । स्वच्छता एवं विकास समिति के अध्यक्ष रमेश अम्लानी के द्वारा भी साफ-सफाई को लेकर प्रशासन से अनुरोध किया गया था। विशेषकर नेशनल हाईवे 927 के आसपास साफ-सफाई को लेकर विशेष जोर दिया गया था ।
कस्बे के अलग-अलग हिस्सों में स्वच्छता कर्मियों की टीमों का गठन कर सफाई कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। हालांकि पूरे कस्बे में अभी सफाई को लेकर काफी समय लगेगा। कई क्षेत्रों में साफ-सफाई को लेकर कार्य नहीं चल पाया है । वर्तमान में महाशिवरात्रि पर्व को लेकर स्वच्छता कार्य को गति दे दी गई है। हालांकि कस्बे से निकलने वाले कचरे और जहां-तहां फेंके गए कचरे के उठाव को लेकर अभी तक व्यवस्था नहीं हो पाई है ।











