
- पुलिस कर रही मामले की छानबीन
प्रतापगढ़/पट्टी। टाइनी शाखा संचालक के भाई से बदमाश 70 हजार लूट कर फरार हो गये। मामला पट्टी कोतवाली क्षेत्र के सलाहपुर गांव के पास का है। क्षेत्र के सलाहपुर निवासी अमरीश कुमार पटेल बंधवा बाजार में स्टेट बैंक की टाईनी शाखा का संचालन करता है। उसका भाई दीपक पटेल मंगलवार की दोपहर करीब एक बजे पट्टी स्थित एचडीएफसी बैंक से एक लाख रू0 अपने खाते से निकाल कर टाईनी शाखा बंधवा बाजार जा रहा था।
इसी बीच सलाहपुर गांव के पास पहंुचते ही पीछे से आये बाइक सवार दो नकाब पोश बदमाशांे ने उसको धक्का देकर गिरा दिया और मंुह में तमंचा डाल कर डिग्गी मंे रखा 70 हजार रू0 लूट कर फरार हो गये। जब कि उसकी जेब मंे रखा 30 हजार रू0 लूटने से बच गया। इसकी सूचना मिलते ही वहां पर तमाशबीनों की भीड़ लग गयी और सूचना पर कोतवाली इंस्पेक्टर नरेन्द्र सिंह भी मय हमराह घटना स्थल पर पहुंच गये और घटना की जांच पड़ताल किया और बदमाशांे की तलाश मंे कई जगह दबिश दिया, लेकिन बदमाशों का कोई पता नहीं चल पाया। दिनदहाडे हुई लूट की घटना से क्षेत्र के लोगांे में सनसनी फैल गयी। फिलहाल देर शाम तक पुलिस की कई टीमे बदमाशांे की तलाश मंे लगी रही है।











