योग हमारी संस्कृति का अभिन्न अंग : डा0 बृजभानु सिंह

  • पीबीपीजी कालेज में योग प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न

प्रतापगढ़। प्रताप बहादुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय प्रतापगढ़ सिटी में महाविद्यालय के बीएड विभाग में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मिशन शक्ति के तहत दो दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन प्राचार्य डा0 बृजभानु सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।

शिविर में पतंजलि योग प्रशिक्षिका आकांक्षा सिंह, अनु योगी, राधिका योगी ने छात्राओं को प्राणायाम, कपालभाती, भस्त्रिका, अनुलोम विलोम आदि के बारे में करके सिखाया और इसके लाभ के बारे में बताया। प्रशिक्षिकाओं द्वारा छात्राओं को जुम्बा डांस का प्रशिक्षण भी दिया गया। इस दौरान प्राचार्य डा0 बृजभानु सिंह ने कहा कि योग हमारी प्राचीन विरासत है जो हमारी संस्कृति का अभिन्न अंग है। आज योग को संस्कार निर्माता के रुप में हम सबको ग्रहण करना चाहिये। योग जाति धर्म से ऊपर उठकर मानव उन्नति का अमूल्य साधन बन गया है। बीएड विभाग के विभागाध्यक्ष डा0 धर्मेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि योग ही एक ऐसा साधन है जो व्यक्ति के व्यक्तित्व को समरस विकास के शिखर तक पहुंचाता है और शारीरिक तथा मानसिक विकास के क्रम में चारित्रिक विकास पर बल देता है। इस मौके पर रश्मि सिंह, डा0 वर्षा जायसवाल, डा0 भावना सिंह, निहारिका श्रीवास्तव, रेनू सिंह, डा0 प्रीति सिंह, डा0 रेनू सिंह आदि मौजूद रहीं।

खबरें और भी हैं...