
जनपद में 62 स्वास्थ्य केंद्रों पर सोमवार, गुरुवार एवं शुक्रवार को होगा कोरोना टीकाकरण
मैनपुरी। सीएमओ डॉ0 ए.के. पांडेय ने बताया कि कोविड-19 टीकाकरण अभियान की शुरुआत 16 जनवरी को महिला अस्पताल स्थित बर्न वार्ड से की गई थी। शुभारंभ से फरवरी माह के अंत तक जनपद में 243 सत्रों का आयोजन किया गया।
अब तक 12,356 लोगों ने कोविड वैक्सीन लगवाई है। टीकाकरण के लिए पंजीकृत कुल 7849 हेल्थ केयर वर्कर के सापेक्ष 6656 वर्कर तथा फ्रंटलाइन वर्कर के कुल 6936 लाभार्थियों जिनमें पुलिस 3247, नगर पालिका कर्मी 1408, पंचायती राज विभाग 859 एवं राजस्व विभाग के 522 के सापेक्ष 5460 फ्रंटलाइन वर्कर एवं 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 240 व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया है।
जनपद में कुल 14,325 लाभार्थियों के सापेक्ष कोविड-19 टीकाकरण की प्रगति 12,356 रही। जो कि प्रदेश में उच्च प्रगति वाले जनपदों की श्रेणी में सम्मिलित है। सीएमओ ने बताया कि अब जनपद के सभी सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के 62 स्थलों पर सोमवार, गुरुवार एवं शुक्रवार की सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक टीकाकरण किया जाएगा। जिसमे 60 वर्ष से अधिक आयु एवं 45 वर्ष से अधिक के गंभीर बीमारियों से ग्रसित व्यक्तियों का टीकाकरण किया जाएगा। सीएमओ ने बताया कि जिले में चुनिंदा प्राइवेट अस्पतालों में भी कोविड-19 वैक्सीनेशन की सुविधा उपलब्ध है। 250 की फीस अदा कर प्राइवेट अस्पतालों में भी टीकाकरण करा सकते हैं।
पहचान अनिवार्य तभी लग सकेगा टीका
स्वास्थ्य मंत्रालय ने टीकाकरण के लिए लाभार्थी का पंजीकरण अनिवार्य किया है। ड्राइविंग लाइसेंस, मतदाता पहचान पत्र, पैनकार्ड, पासपोर्ट, पेंशन दस्तावेज, मनरेगा कार्ड, बैंक डाकघर की पासबुक, प्राइवेट कंपनियों के पहचान पत्र को दिखाना होगा। कैंसर, मधुमेह, उच्च रक्तचाप के मरीजों को कोरोना का अधिक खतरा रहता है, इसलिए इन बीमारियों से जुड़े लोगों को कोरोना टीका जरूर लगवाना होगा।











