किशोरी समेत दो ने फांसी लगा जीवन को किया समाप्त

उन्नाव(भास्कर)। बुधवार को दो अलग अलग थाना क्षेत्रों में दो लोगो ने फांसी लगा अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को परीक्षण के लिए भेज दिए है।
जिले के फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र के जाजमऊ गैर अहतमाली गांव में 16 वर्षीय संतोषी पुत्री टीकाराम ने घर मे फांसी लगाकर जान दे दी।

मृतका के पिता ने बताया कि वह और उसकी पत्नी जगरानी और छोटी बेटी खेतो में काम करने के लिए सुबह ही निकल गए थे। घर लौटने पर संतोषी को घर की छत में लगे जाल से बंधे रस्सी के फंदे से लटका पाया। वही दूसरी घटना में मियागंज थाना क्षेत्र के बुढानपुर की है जहां सूरेश(45) पुत्र मंगली ने गांव से आधा किमी दूर स्तिथ एक बाग में आम के पेड़ से बंधे साड़ी के फंदे से फांसी लगा ली। राहगीरों की सूचना पर परिजन और पुलिस मौके पर पहुंची।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने बताया कि मृतक की पत्नी भी 8 वर्ष पूर्व बीमारी के चलते मौत हो चुकी है। मृतक के तीन बच्चों में दो बेटियां ज्योति(17), पूजा(11) व एक बेटा रोहित(12) है। बच्चों की चीख पुकार सुन मौजूद लोगों की भी आंखे भर आईं।

खबरें और भी हैं...