अधिकारी अभी से पंचायत चुनाव की तैयारियों में जूट जायें : डीएम

  • एसडीएम, सीओ आपस में समन्वय बनाकर कार्य करें – डीएम
  • मतदान प्रक्रिया में बाधा डालने वालों को बक्शा नहीं जायेगा – एसपी

मैनपुरी – जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह, पुलिस अधीक्षक अविनाश पाण्डेय ने त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन को सकुशल, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए उप जिलाधिकारियों, क्षेत्राधिकारियों, थानाध्यक्षों के साथ आयोजित बैठक में कहा कि सभी अधिकारी अभी से निर्वाचन की तैयारी में लगें, अपने-अपने क्षेत्र के दबंग, शरारती प्रवृत्ति के लोगों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध 107/16 में प्रभावी कार्यवाही कर,ें जिन लोगों द्वारा गत निर्वाचनों में मतदान प्रक्रिया में विघ्न पैदा किया हो या क्षेत्र में उनकी ख्याति ठीक न हो ऐसे लोगों को निर्वाचन से पहले जिला बदर कराएं। उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी अपने-अपने क्षेत्र के संवेदनशील, अति संवेदनशील मतदान केन्द्रों का चिन्हांकन कर वहां अभी से निगरानी करायें, सभी उप जिलाधिकारियों के पास बीट काॅस्टेबिल, सभी क्षेत्राधिकारियों, थानाध्यक्षों के पास अपने-अपने क्षेत्र के लेखपालों के मोबाइल नम्बर हों ताकि आवश्यकता पड़ने पर तत्काल सम्पर्क किया जा सके।

   अधिकारी द्वय ने कहा कि सभी अधिकारी शासन के निर्देशों के क्रम में कार्य करें, किसी के साथ भेद-भाव न करें। उन्होने कहा कि आगामी पंचायत निर्वाचन को भयमुक्त, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराना है यदि किसी के द्वारा मतदान प्रक्रिया में विघ्न डालने की कोशिश की जाये या किसी के द्वारा निर्वाचन की सुचिता को भंग करने का प्रयास किया जाये तो उसके विरूद्ध कठोरतम कार्यवाही की जाये। उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी अपने अपने क्षेत्र में लगातार क्रियाशील रहकर प्रत्येक गतिविधि पर नजर रखें, थानाध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्र के अपराधी किस्म के व्यक्तियांे, पूर्व निर्वाचनों में गड़बड़ी करने वाले शातिर व्यक्तियांे को चिन्हित करें, बाहर से आने जाने वाले व्यक्तियों पर भी नजर रखी जाये, अवैध रूप से शराब बनने वाले क्षेत्रों में व्यापक स्तर पर अभियान चलाये और अपराधिक गतिविधियो में संलिप्त व्यक्तियो पर कड़ी कार्यवाही की जाये, पुलिस प्रशासन अपना वकार कायम रखें और किसी के दबाव में आये बिना सही कार्य करें, शरीफ व्यक्ति को बेवजह परेशान न किया जाये।


   उन्होने बैठक में तत्काल विकास खंडों का डाटा आनलाइन फीडिंग कराये जाने, विगत निर्वाचनों दर्ज हुए आपराधिक मामलों में त्वरित कार्यवाही करने, निर्वाचन में व्यवधान, अशान्ति उत्पन्न करने वाले संभावित असामाजिक व्यक्तियों को सूचीबद्ध किये जाने, उनके शास्त्र जमा कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विकास खण्ड पर वायरलेस स्टेशन की स्थापना के साथ-साथ प्रत्येक जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट हेतु मोबाइल वायरलेस सेटी की उपलब्धता सुनिश्चित कराये जाने को कहा। उन्होने थानाध्यक्षों को आदेशित करते हुये कहा कि कहीं भी किसी भी दशा में अवैध शराब की बिक्री न हो यदि कहीं अवैध शराब की भट्ठियां हो तो उन्हें तत्काल ध्वस्त करते हुए संलिप्त असामाजिक, अवांछनीय तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करें, शराब की प्रदेश के बाहर से तस्करी पर प्रभावी रोक लगाते हुए तस्करों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही की जाये। उन्होने कहा कि उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी आपस में समन्वय स्थापित कर कार्य करें, बेवजह तनाव में रहकर कार्य न करें बल्कि खुशी के साथ निर्वाचन प्रक्रिया को सम्पन्न करायें।


 बैठक में अपर जिलाधिकारी बी.राम, अपर पुलिस अधीक्षक मधुबन कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी सदर, करहल, भोगांव, किशनी, कुरावली, घिरोर ऋषिराज, रतन वर्मा, सुधीर कुमार, राम सकल मौर्य, मान सिंह पुण्डीर, अनिल कटियार, क्षेत्राधिकारी सदर, भोगांव, करहल, कुरावली, अभय राय, अमर बहादुर सिंह, अशोक कुमार, दद्दन प्रसाद, संयुक्त निदेशक अभियोजन डीके मिश्रा, समस्त थानाध्यक्ष आदि उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...