मरवट को हराकर चौतीसा ने किया ट्राफी पर कब्जा

ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को निखारने की जरूरत: आलोक गुप्ता


गोरखपुर। बड़हलगंज विकास खंड के संसारपार में चल रहे मां काली क्रिकेट प्रतियोगिता में बुधवार को खेले गये फाइनल मैच में चौतीसा ने मरवट को हराकर ट्राफी पर कब्जा जमा लिया। टास जीतकर चौतीसा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में 7 विकेट खोकर 195 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। जिसमें चौतीसा के कप्तान मुनिराज शाही का शानदार 102 रन का योगदान रहा। लक्ष्य का पीछा करते हुए मरवट की टीम 13 ओवर में सभी विकेट खोकर केवल 126 रन ही बना पाई। चौतीसा के मुनिराज शाही को हरफनमौला प्रदर्शन पर मैन आफ द मैच व मैन आफ द सीरीज चुना गया।


अंत में मानव शिक्षा सेवा संस्थान के प्रबंधक आलोक गुप्ता ने विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों को ट्राफी प्रदान किया। अंपायर नीरज तिवारी, सोनू सिंह, उद्घोषक दुर्गेश गौड़ व स्कोरर महेश यादव रहे। इस अवसर पर आयोजक सुशील सिंह, सन्नी सिंह, दीपक सिंह, शिवेंद्र सिंह, तेजस्वी सिंह, विशाल, देवेश, नीरज सिंह मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...