ई-निविदा टेंडरिंग में किसी भी तरह का फर्जीवाडा बर्दाश्त नही: डीएम

शहजाद अंसारी

बिजनौर। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी रमाकान्त पाण्डेय ने जानकारी देते हुए बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 हेतु मतदान व मतगणना किट, प्रपत्रों का मुद्रण, फलेक्सी व बैनर एंव बैज की छपाई कार्य के लिए ई-निविदा आमंत्रित की गयी थी, प्राप्त निविदाएं निर्धारित तिथि में गठित समिति के समक्ष तकनीकी बिड खोली गयी। उन्होंने बताया कि इस कार्य हेतु 04 फर्मो के तकनीकी बिड प्राप्त हुए, जिसमें मै0 लक्ष्मी प्रिन्टर्स नई बस्ती बिजनौर द्वारा शिकायत की गयी है कि मै0 यशवन्त इन्टर प्राइजेज, बुखारा चुंगी बिजनौर द्वारा टेण्डर में अपलोड किया गया वर्ष 2016 का अनुभव प्रमाण पत्र फर्जी है। उन्होने बताया कि उक्त शिकायत के क्रम में मै0 यशवन्त इन्टर प्राइजेज, बुखारा चुंगी बिजनौर द्वारा संलग्नक अनुभव प्रमाण पत्र की जांच कराई गई, जिसके सत्यापन के उपरान्त अनुभव प्रमाण पत्र फर्जी पाया गया।

उन्होने बताया कि उक्त प्रकरण के सम्बन्ध में मैसर्स यशवंत इन्टर प्राइजेज को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण जिला निर्वाचन कार्यालय (पंचायत एंव नगरीय निकाय), बिजनौर को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए थे, जिसके क्रम में मै0 यशवन्त इन्टर प्राइजेज, बुखारा चुंगी बिजनौर द्वारा गलती होना स्वीकार किया गया। उन्होंने बताया कि निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में जानबूझ कर निर्वाचन कार्य को प्रभावित करने तथा फर्जी प्रमाण पत्र अपलोड करने जैसे जघन्य अपराध के लिए फर्म द्वारा जमा की गयी धरोहर धनराशि (अर्नेस्ट मनी) अंकन रू0 20 हजार को जब्त करते हुए मै0 यशवन्त इन्टर प्राइजेज बुखारा चुंगी, बिजनौर को तत्काल प्रभाव से काली सूची में सम्मलित किया गया है तथा संबंधित संस्था को भविष्य में निर्वाचन अथवा किसी भी अन्य राजकीय संस्था में कार्य किए जाने के लिए अनर्ह घोषित किया है। उक्त संबंध में उन्होंने सभी संबधित अधिकारियों को उक्त आदेश का कड़ाई से पालन करने के लिए निर्देशित किया है।

खबरें और भी हैं...