बाराबंकी : विधायक ने भयारा में किया इण्टरलाकिंग रोड के उद्घाटन

मसौली बाराबंकी । भाजपा सरकार के रहते उत्तर प्रदेश कभी उत्तम प्रदेश नही बन पाएगा और न ही उत्तर प्रदेश के नागारिको में सुरक्षा का भाव रहेगा। राजनीतिक हस्तक्षेप के चलते प्रशासनतंत्र पूर्णतया निष्क्रिय हो चला है।


उक्त विचार आज विकास खण्ड मसौली के अन्तर्गत ग्राम भयारा में इण्टरलाकिंग रोड के उद्घाटन समारोह में बोलते हुए विधायक गौरव कुमार रावत ने व्यक्त किये।
गौरव रावत ने आगे कहा कि भाजपा राज में उत्तर प्रदेश में महिलाओं और बच्चियों के खिलाफ बढ़ते अपराधों पर सरकार का कोई नियंत्रण नहीं रहा है उत्तर प्रदेश का अन्नदाता किसान मारा-मारा फिर रहा है किसानों की भाजपा सरकार में कोई सुनवाई नहीं है सरकार के कृषि कानूनो के विरोध में बाडर पर किसान महीनों से आन्दोलन कर रहे है पर सरकार के ऊपर कोई फर्क नहीं पड़ रहा है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए ब्लाक प्रमुख यासिर अराफात किदवाई ने अपने सम्बोधन में कहा कि विधायक गौरव रावत ने अपने सीमित संसाधन में क्षेत्र के विकास के लिए जो कार्य किए है वह प्रशंसनिय है मुझसे भी मसौली ब्लाक क्षेत्र के लिए जो कुछ हो सका वह मैनें किया है यह सब आप लोंगो की वजह से सम्भव हो पाया है। 

उक्त अवसर पर मुख्य रूप से जि0पं0 सदस्य बसन्त कुमार गौतम, पप्पू वर्मा प्रधान, ब्लाक अध्यक्ष पिंकू सैनी,  रिजवान संजय, बी0डी0सी0 अखिलेश यादव, सुभाष वर्मा प्रधान, जिला सचिव अवधराम वर्मा, प्रेम वर्मा प्रधान, कामिल अली, मो0 एखलाक अन्सारी राजा खादिम, असगर अली बड़ागांव, मो कलीम किदवई,  खालिद किदवई, मो0 इमरान, बब्लूू प्रधान, मोबिन सिकन्दर, गुड्डू मौर्या प्रधान समेत आदि लोग उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं...