
- अतिरिक्त छात्रों के ऐन मौके पर किये गये आवंटन से फैली अव्यवस्था
- अब पीबीपीजी कालेज में होगी चिंतामणि महाविद्यालय के परीक्षार्थियों की परीक्षा
प्रतापगढ़। नगर के एमपडीपीजी कालेज में परीक्षार्थियों के बवाल के चलते द्वितीय बेला की परीक्षा कुलपति द्वारा निरस्त करनी पड़ी तथा बवाली परीक्षार्थियों को नियंत्रित करने के लिये पुलिस, पीएसी और एसडीएम को आना पड़ा, तब जाकर लगभग एक घंटे के हंगामे के बाद स्थिति नियंत्रित हुई।
घटना के बारे में बताया जाता है कि द्वितीय बेला की परीक्षा दो बजे से शुरु होनी थी। इसमें चिंतामणि विधि महाविद्यालय के विधि परीक्षार्थियों की भी परीक्षा थी। प्रो0 राजेन्द्र ंिसह रज्जू भइया विश्वविद्यालय द्वारा ऐन मौके पर अतिरिक्त परीक्षार्थियों की सूची एमडीपीजी कालेज में भेजने से अव्यवस्था फैली। महाविद्यालय प्रबंधन किसी तरह टेन्ट हाउस से सीटें मंगवाकर परीक्षा सम्पादित करने की कोशिश की लेकिन परीक्षार्थी उत्तेजित थे। उन्होंने सीटिंग प्लान का चार्ट ही फाड़ दिया। इससे अतिरिक्त सीट आने के बाद भी व्यवस्थित नहीं हो पाई। अतिरिक्त व्यवस्था करने के कारण महाविद्यालय का दो बजे तक गेट नहीं खुला था इससे गेट के बाहर सड़क पर नारेबाजी व हंगामा करते परीक्षार्थियों ने अयोध्या-प्रयागराज राजमार्ग को जाम कर दिया। जब गेट खुला तब अंदर जाकर छात्र महाविद्यालय द्वारा हो रही अतिरिक्त व्यवस्था को अस्त-व्यस्त कर दिया।
बता दें कि सुबह की बेला में भी जयराज कुंवरि महाविद्यालय लीलापुर, साहबगंज, लालगंज के 78 अतिरिक्त बच्चों को भेज देने के कारण सुबह भी इन 78 छात्रों की परीक्षा आधे घंटे विलम्ब से शुरु हुई। इस बारे में महाविद्यालय के जनसूचना अधिकारी डा0 सीएन पाण्डेय ने बताया कि महाविद्यालय में 1700 परीक्षार्थियों के बैठने की क्षमता है लेकिन विश्वविद्यालय द्वारा लालगंज का एक परीक्षा केन्द्र निरस्त कर ऐन मौके पर वहां के परीक्षार्थियों को एमडीपीजी स्थानांतरित कर दिया गया। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय में ऐसे भी परीक्षार्थी आए जिनका कोई प्लान महाविद्यालय को नहीं मिला था। इस व्यवस्था को सुचारु रुप से चलाने में परीक्षा कुछ विलम्ब से शुरु करने का प्रयास हुआ लेकिन परीक्षार्थियों के विरोध के चलते द्वितीय बेला की परीक्षा नहीं हुई। शहर के सभी पुलिस चैकियों के प्रभारी, शहर कोतवाल तथा एसडीएम मोहनलाल गुप्ता तथा दो ट्रक पीएसी के आने पर हंगामा कर रहे परीक्षार्थी महाविद्यालय परिसर से बाहर निकले। कुलपति ने एमडीपीजी कालेज की द्वितीय बेला की परीक्षा निरस्त कर दी है और अब चिंतामणि महाविद्यालय विधि के परीक्षार्थियों की परीक्षा पीबीपीजी महाविद्यालय में होगी। उधर महाविद्यालय के प्राचार्य डा0 विनोद शुक्ला ने बताया कि एमडीपीजी केन्द्र के अन्य महाविद्यालय की शेष परीक्षाएं यथावत होगीं।











