एसपी ने पट्टी थाने का किया औचक निरीक्षक

  • सम्बन्धित को दिये आवश्यक दिशा निर्देश

प्रतापगढ़। जिले में आपराधिक घटनाओं की रोकथाम एवं शांति-व्यवस्था बनाए रखने के दृष्टिगत समस्त थाना क्षेत्रों के संवेदनशील स्थानों, प्रमुख चैराहों एवं बार्डर पर बैरियर्स लगाकर निरंतर संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है।

इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक शिवहरी मीना के द्वारा थाना क्षेत्र आसपुर देवसरा के अमरगढ़ बार्डर पर बैरियर प्वाइंट्स पर लगे पुलिसकर्मियों के द्वारा की जा रही संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की चेकिंग का निरीक्षण किया गया तथा भिन्न-भिन्न स्थानों पर स्वयं चेकिंग कराई गई। साथ ही साथ पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना पट्टी का भी औचक निरीक्षण किया गया। यहां पर अभिलेखों/उपकरणों के रख-रखाव, मालखाना, मेस, बैरक, थाना परिसर की साफ-सफाई, शिकायत रजिस्टर व महिला हेल्प डेस्क आदि को चेक किया गया व संबंधित को आवश्यक निर्देश दिये गये।

खबरें और भी हैं...