नेपालगन्ज उप महानगरपालिका को महानगर पालिका बनाने की कवायद हुई तेज

रुपईडीहा/बहराइच । भारत नेपाल के सरहदी क्षेत्र से जुड़े पड़ोसी जनपद बाँके के शहर नेपालगंज उप-महानगर को महानगर के रूप में विकसित करने के लिए संस्था अपडेटन ने तीव्र गति से कार्य करते हुए व्यवहार्यता अध्ययन शुरू कर दिया है। महानगर के लिए डीपीआर के साथ एक एकीकृत विकास योजना भी तैयार की जा रही है। नेपालगन्ज शहर के प्रमुख डॉ धवल शमशेर राणा के अनुसार, बुधवार को इस संबंध में प्रारंभिक तैयारी और चर्चा पूरी कर ली गई है। मेयर राणा ने राजनीतिक दल से आवद्धता के ऊपर उठने और आम जनता के साथ बातचीत पर जोर देने का सुझाव दिया। हालांकि आम लोग अपने शहर को महानगर बनाने के लिए तैयार हैं, लेकिन फिर भी इसमें लोगों के सुझाव महत्वपूर्ण होंगे क्योंकि राजनीतिक दलों के नेता व कार्यकर्ता भविष्य के राजनीतिक पदों को प्राथमिकता देंगे जिसके लिए आम जनता का सुझाव इसमें महत्वपूर्ण है।

डीपीआर के लिए काम करने वाली संस्था अपडेटन के मनीष राज जोशी ने कहा कि वे इस महीने के भीतर परियोजना के शुरुआती चरण को पूरा करने की योजना के साथ आगे बढ़ गए हैं। कार्यक्रम में मुख्य प्रशासनिक अधिकारी ओम बहादुर खड़का, वार्ड अध्यक्ष, जनप्रतिनिधि, कर्मचारी और अन्य लोग उपस्थित रहे। अपडेटन टीम वार्ड स्तर तक जाकर भी काम करेगी।

खबरें और भी हैं...