महाशिवरात्रि पर्व की संध्या पर सुंदरकांड का हुआ आयोजन

रूपईडीहा/बहराइच । भारत नेपाल सीमा क्षेत्र स्थित कस्बा रूपईडीहा में महाशिवरात्रि पर्व को लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह बना हुआ है। सुंदरकांड मित्र मंडल के तत्वावधान में मंगलवार की रात आठ बजे सुंदरकांड मित्र मंडल द्वारा सुंदरकांड पाठ किया गया । सुंदरकांड मित्र मंडल के सोनू कौशल ने बताया कि 9 मार्च को रात 10 बजे सुंदरकांड मित्र मंडल द्वारा भजनों की प्रस्तुति की गई इसमें बड़ी संख्या में धर्मालुओं ने भाग लेकर धर्मलाभ लिया महाशिवरात्रि पर्व को लेकर कस्बे सहित अंचल में जोर-शोर से तैयारियां की जा रही है। कस्बे में साफ-सफाई, रंगरोगन, सजावट का सिलसिला शुरू हो गया है। पर्व पर मंदिरों में विशेष धार्मिक अनुष्ठान होंगे। कहीं महारुद्र यज्ञ का आयोजन होगा तो कहीं रुद्राभिषेक किया जाएगा।

बताते चलें कि कस्बे में सुभाष चंद्र जैन के यहां बड़े धूमधाम से सुंदरकांड का आयोजन किया गया ।
सुंदरकांड मित्र मंडल के मुनीश चंद्र शर्मा एंड पार्टी ने बड़े ही गाजे बाजे के साथ सुंदरकांड का आयोजन किया सुंदरकांड में अशोक गुप्ता, राजकुमार गुप्ता, अविराज सैनी, सोनू कौशल, बलराम मिश्रा, रिंकू अवस्थी, बसंत चक्रवर्ती के द्वारा कार्यक्रम में सुंदरकांड सहित विभिन्न प्रकार के भजनों से बैठे भक्तों का मन मोह लिया । कार्यक्रम में सुभाष चंद्र जैन उनकी पत्नी श्री चंद गुप्ता के साथ क्षेत्र के संजय वर्मा, श्री चंद गुप्ता, विनोद कसौधन, गुड्डू मदेशिया, अमित जैन आदि लोग उपस्थित रहे ।

खबरें और भी हैं...