त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर गांव गांव गली गली में हो रही चर्चाएं

नानपारा/बहराइच l सरकार द्वारा शीघ्र पंचायत चुनाव कराने की घोषणा एवं आरक्षण सूची आने के बाद में संभावित उम्मीदवारों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं जिला पंचायत सदस्य पद ग्राम प्रधान पद क्षेत्र पंचायत सदस्य पद एवं ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए उम्मीदवारों ने पर्चे छप आना शुरू कर दिए हैं सभी प्रत्याशी जीत की प्रत्याशा में लोगों से संपर्क बनाए हुए हैं सुबह से लेकर शाम तक ग्राम पंचायत के विभिन्न होटलों पर मुखिया लोगों के घरों पर उम्मीदवारों के घरों पर लोग बैठे नजर आते हैं और सभी अपने उम्मीदवार की तारीफ के पुल बांधते हैं जगह जगह चुनाव की चर्चा हो रही है उम्मीदवारों के जिम्मेदार कार्यकर्ता इन दिनों काफी मशक्कत कर रहे हैं इसके साथ ही प्रत्याशी और उनके संबंधी धन भी खर्च कर रहे हैं चाय, पान, मसाले की पुड़िया के अलावा मुर्गा मीट और व्हिस्की की व्यवस्था चुपके चुपके की जा रही है हालांकि अभी नामांकन की तिथि घोषित नहीं हुई है फिर भी संभावित उम्मीदवार जीत के लिए दिन रात मेहनत कर रहे हैं इस बार आरक्षण में हुए उलटफेर के कारण बहुत सारे कद्दावर प्रधान सीट बदल जाने से चुनाव नहीं लड़ पाएंगे ऐसे लोग जिला पंचायत सदस्य के लिए सामने आ गए हैं इसके साथ ही ऐसे प्रधान जिन की सीट बदल गई है

अथवा प्रधानी लड़ने वाले थे ऐसे लोग अपने करीबी प्रत्याशी को अपने समर्थन से धन खर्च करके पंचायत चुनाव लड़ वा रहे हैं जिसका जीता उदाहरण नानपारा देहाती ग्राम पंचायत है यहां पर पूर्व प्रधान राणा बेगम पत्नी प्रोग्राम ग्राम प्रधान थी सीट बदल जाने से अब वह चुनाव नहीं लड़ सकते ऐसे में पीर गुलाम अपने सहयोग से दलित रंजीत को चुनाव लाडवा रहे हैं इसी प्रकार भाजपा नेता पंकज जयसवाल को चुना डालना था वह भी अपने करीबी को चुनाव लाडवा रहे हैं इसी ग्राम पंचायत के पूर्व ग्राम प्रधान ओम प्रकाश शर्मा सीट बदल जाने के बाद अपने करीबी को चुनाव लड़ा रहे हैं इसके अलावा कई अन्य प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं l उल्लेखनीय है कि विकासखंड बलहा की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत नानपारा देहाती यह शहर के चारों ओर फैली हुई है इस ग्राम पंचायत का चुनाव बहुत ही रोचक होने की उम्मीद है क्योंकि यहां छोटे नेताओं से लेकर बड़े-बड़े नेता और विधायक का यहां चुनाव में प्रभाव दिख सकता है l

खबरें और भी हैं...