
नई दिल्ली। देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार ने एक बार फिर सभी की चिंता बढ़ा दी है। बुधवार को ढ़ाई महीने बाद एक दिन में करीब 23 हजार कोरोना के नए केस सामने आने के बाद महाराष्ट्र ने लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है। फिलहाल नागपुर में 15 से 21 मार्च तक के लिए सख्त लॉकडाउन लागू करने की घोषणा की गई है।
इस बारे में महाराष्ट्र सरकार की ओर से बताया गया है कि कोरोना के नए मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। सरकार के इस फैसले के बाद नागपुर पुलिस कमिश्नर ने लॉकडाउन लगाने की घोषण की।
नागपुर पुलिस कमिश्नर की ओर से जारी लॉकडाउन के मुताबिक 15 से 21 मार्च तक सख्त लॉकडाउन होगा। निजी और सरकारी सभी संस्थानों को बंद रखा जाएगा। आपात सेवाओं को छोड़कर सभी सेवाओं को इस दौरान प्रतिबंधित श्रेणी में रखा गया है। सरकारी कार्यालयों के कवल 25 प्रतिशत उपस्थिति के आधार पर ही खोलने को कहा गया है।
कोरोना अपडेट्स
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बेन को गुरुवार को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दिया गया। PM ने सोशल मीडिया के जरिए इसकी जानकारी दी।
- भारत बायोटेक की कोरोना वैक्सीन कोवैक्सिन (Covaxin) को इमरजेंसी यूज की मंजूरी मिल गई है। सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी (SEC) ने इस पर लगी क्लिनिकल ट्रायल की शर्त को भी हटा दिया है। SEC ने भारत के ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) को इसकी सिफारिश भेजी है।
- अगर कोवैक्सिन को क्लिनिकल ट्रायल की शर्त से बाहर किया जाता है तो लोगों को इसे लगाने के लिए राजीनामा नहीं देना होगा।
- वैक्सीनेशन के 54वें दिन भारत में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 2.5 करोड़ के पार हो गया। बुधवार को 9.22 लाख से ज्यादा लोगों को टीका लगाया गया।
- अरुणाचल प्रदेश में बुधवार को कोरोना संक्रमण का नया मरीज मिला। इससे पहले तीन दिन तक यहां कोई भी संक्रमित नहीं मिला था















