
गाजियाबाद
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक फैक्ट्री में भीषण आग लगने की खबर सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक, यह आग थाना लिंक रोड के इंडस्ट्रियल एरिया के 12/71 फैक्ट्री में लगी है। जिस फैक्ट्री में यह आग लगी है, वहां मास्क और पीपीई किट बनाई जाती हैं।
फैक्ट्री में आग की सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की कई गाडियां मौके पर पहुंच गईं हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, साहिबाबाद और वैशाली फायर स्टेशन की गाड़ियां मौके पर हैं। फायर बिग्रेड टीम आग बुझाने में जुटी हुई है। सीओ बॉर्डर ने बताया कि इस आग में कुल 14 लोगों के झुलसने की जानकारी सामने आ रही है।
फैक्ट्री में बनती थीं पीपीई किट
सीओ के मुताबिक, झुलसे लोगों में से 5 लोगों को मैक्स हॉस्पिटल में और बाकी लोगों को यशोदा हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। उन्होंने बताया कि मौके पर आग बुझाने का काम चल रहा है। जिस फैक्ट्री में आग लगी है, वहां पर मास्क और PPE किट बनाई जाती थीं। फिलहाल आग लगने के कारणों की जानकारी नहीं मिल सकी है।











