सब सेंटर चाइल्डलाइन की प्रभारी सरिता सिंह द्वारा लगातार किया जा रहा महिलाओं को जागरूक

कैसरगंज/बहराइच l भारतीय ग्रामोत्थान सेवा विकास संस्थान द्वारा संचालित सब सेंटर चाइल्डलाइन जरवल रोड की टीम द्वारा ग्राम पंचायत रुदाईन मजरा बढ़ाई न पुरवा मे महिलाओं एवं बच्चियों को जागरुक किया गया। महिलाओं एवं बच्चियों को संबोधित करते हुए सब सेंटर की प्रभारी सरिता सिंह ने कहा कि आप जब भी किसी मुसीबत में हो तो टोल फ्री नम्बर पर काल करे और अपने साथ हो रहे अन्याय का खुलकर विरोध करे आप सभी से अनुरोध है कि अपने हक और और सुरक्षा का ध्यान रखें तथा बच्चियो को बताया गया कि असुरक्षित स्पर्श और सुरक्षित क्या होता हैं साथ ही साथ बचाव की भी जानकारी दी गई तथा चाइल्ड लाइन बच्चो के लीये 24 घंटे सेवारत हैं तथा 1098,1090,112,108,102,1076आदि नम्बर की विस्तार पूर्वक बताया गया।

खबरें और भी हैं...