
-गोरखपुर के पीपीगंज में पितेश्वरनाथ मंदिर में जलाभिषेक कर की पूजा
चित्र परिचय : शिव मंदिर में जलाभिषेक करते सीएम योगी
गोरखपुर।
गोरक्षपीठाधीश्वर और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को सम्पूर्ण मानव जाति के कल्याण, उद्धार, समृद्धि और शांति के लिए महाशिवरात्रि पर भगवान भोले शंकर का पूजन किया। पीपीगंज के भरोहिया गांव स्थित पितेश्वरनाथ शिव मंदिर में आए सीएम योगी आदित्यनाथ ने जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की। उसके बाद हेलीकाॅॅप्टर से गोरखनाथ मंदिर लौटे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को पीपीगंज के बापू स्नातकोत्तर महाविधालय के मैदान में करीब 2.30 बजे दिन में हेलीकाप्टर से पहुंचे। पीपीगंज हिन्दुस्तान संवाद ने बताया कि सीएम हेलीपैड से सड़क मार्ग से भरोहिया पितेश्वरनाथ शिव मंदिर पहुंचे। मंदिर में उन्होंने पितेश्वरनाथ पर पूजन कर जलाभिषेक किया। उसके बाद भगवान शिव पार्वती का दर्शन कर पूजन किया।
पूजन के दौरान उनके साथ विधायक फतेहबहादुर सिंह भी मौजूद रहे। सीएम योगी आदित्यनाथ का पीपीगंज हेलीपैड पर विधायक फतेह बहादुर सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष गंगा जयसवाल, मण्डलायुक्त गोरखपुर जयन्त नार्लिकर, जिला अधिकारी के विजयेंद्र पांडियन, एसएसपी जोगेन्द्र कुमार, डीपीआरओ हिमांशु शेखर ठाकुर, सीओ कैम्पियरगंज राहुल भाटी, उप जिलाधिकारी कैम्पियरगंज अरुण कुमार सिंह, अधिशासी अधिकारी महेन्द्र पाण्डेय, हियुवा के मीडिया प्रभारी अमित सिंह मोनू, हियुवा के जिला अध्यक्ष विजय शंकर यादव, दिनेश कुमार सिंह, जगदम्बा अग्रहरी, डा दीपक सिंह व शेष मणि त्रिपाठी समेत काफी संख्या में भाजपा और हियुवा के कार्यकर्ता और ग्रामीण मौजूद रहे।
योगी आदित्यनाथ के लिए अहम है महाशिवरात्रि
भगवान शिव लोकमंगल और कल्याण के देवता है। वह अतृप्त आत्माओं और पशु-पक्षियों के देवता है। नाथपंथ की परम्परा में गुरु गोरखनाथ भगवान शिव के अवतार माने जाते हैं। नाथ संप्रदाय उन्हें अपना आदिनाथ स्वीकार करता है इसलिए ही गोरखनाथ मंदिर लोक कल्याण और लोक मंगल की भावना से संचालित होता है। ऐसे में मंदिर के पीठाधीश्वर के लिए महाशिवरात्रि महत्वपूर्ण होती है।











