गोरखपुर : 22 लाख के बकाये में दो गांव की बत्ती गुल


गोरखपुर। बड़हलगंज क्षेेत्र के विद्युत उपकेंद्र डेरवा से जुडे दो गांव की बिजली 22 लाख के बकाए में काट दी गई है। विभाग ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि जब तक बिल का भुगतान नहीं होगा आपूर्ति बाधित रहेगी।

शासन के निर्देश पर विभाग द्वारा बकाया वसूली का सघन अभियान चलाया जा रहा है। गुरुवार को चेकिंग के दौरान बकाये में चल रहे मोहनपौहरिया और लखनौरी गांव की बिजली विभाग ने काट दिया। उपकेन्द्र के जेई रणविजय विंद का कहना है कि मोहन पौहरिया गांव के 48 घरो का 14 लाख 67 हजार तथा लखनौरी गांव के 36 घरो पर 7 लाख 48 हजार बकाया है।

एसडीओ मदन कुमार ने बताया कि 6 मार्च को लखनौरी गांव की बिजली काटी गयी थी लेकिन दो दिन बाद बकाया जमा कराने की अल्टीमेटम देकर पुनः बहाल कर दिया गया था बावजूद उपभोक्ताओ ने अभी तक बकाया बिल नही जमा किया। उन्होंने कहाकि पूरे क्षेत्र में सघन अभियान चलाया जा रहा है जो उपभोक्ता बकाए बिल का भुगतान नहीं करेंगे उनके खिलाफ कनेक्शन विच्छेदन की प्रक्रिया की जाएगी।

खबरें और भी हैं...