
शहजाद अंसारी
बिजनौर। पुलिस का इकबाल हमेशा बुलन्द था आगे भी बुलन्द रहे इसी के लिए नगीना कोतवाल कृष्ण मुरारी दोहरे द्वारा अपराधियों पर लगातार कार्रवाही की जा रही है। कोतवाल कृष्ण मुरारी दोहरे ने अपराधियों व उनको सरंक्षण देने वालो को चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक वह क्षेत्र में रहेंगे अपराध व उनका साथ देने वाले तत्वों पर भी कार्रवाही की जाएगी। कोतवाल द्वारा गुण्डों व अपराधियों पर की जा रही सख्त कार्रवाही से लोग अपने को सुरिक्षत महसूस करने लगे है।
बतातें चलें कि 16 अगस्त 2020 को जनपद बिजनौर के नगीना थाने का चार्ज संभालने के बाद तेजतर्रार कोतवाल कृष्ण मुरारी दोहरे ने पीडितो की मदद व अपराधियों को सजा दिलाने की मुहीम छेडनी शुरु की। कोतवाल कृष्ण मुरारी दोहरे ने अपनी कार्यशैली से पुलिस अधीक्षक डॉ0 धर्मवीर सिंह के मानकों व निर्देशो पर खरा उतरकर थाना परिसर में साफ सफाई, सौंदर्यीकरण व चैकी निर्माण जैसे कार्य कराकर जहां जनता के दिलों में जगह बनाई वही कोतवाल कृष्णमुरारी दोहरे के कड़क रुख को देखकर अपने को ताकतवर कहलाने वाले व्यक्ति भी किसी अपराधी को थाने से छुडवाने की हिम्मत नही जुटा पा रहे जिस कारण कोतवाल कृष्ण मुरारी दोहरे नगीना के आम लोगो के दिलों में राज करने लगे।
कोतवाल कृष्ण मुरारी दोहरे ने अपने कार्यकाल में पुलिस के लिए कई वर्षो से सिरदर्द बने सट्टा किंग बिट्टू, कुख्यात अपराधी शाहिद उर्फ पप्पी, नशा कारोबारी प्रकाश सहित बीती 27 फरवारी को एसडीओ व जेई से गुंडई दिखाकर जानलेवा हमला करने वाले एहतेशाम उर्फ राजा व उसके भाईयों पर कानून का शिकंजा कसकर यह संदेश दे दिया कि अपराधी चाहे कितना भी प्रभावशाली क्यों न हो उनके रहते जो भी अपराध करेगा उसको उसके अंजाम तक पूरी तरह पहुंचाया जाएगा। एसपी डा0 धर्मवीर सिंह भी समय समय पर तेजतर्रार कोतवाल कृष्ण मुरारी दोहरी की सक्रियता व मेहनत को देखकर उनकी प्रशंसा करते रहते है।
कोतवाल कृष्ण मुरारी दोहरे ने अपराधियों व उनको सरंक्षण देने वाले तत्वों को चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक वह नगीना थाना क्षेत्र में रहेंगे अपराधी व उनको सरंक्षण देने असमाजिक तत्व क्षेत्र छोडकर भागले नही तो उन्हे किसी भी कीमत पर बख्शा नही जाएगा। नगीना पुलिस द्वारा गुण्डों व अपराधियों पर की जा रही लगातार कार्रवाही से लोग अपने को सुरिक्षत महसूस कर रहे है तथा क्षेत्र में नगीना पुलिस की प्रशंसा हो रही है।











