लखनऊ: योगी राज में दबंगो के हौसले बढ़ते नज़र आ रहे है. पुलिस की लाख कोशिशों के बाद भी जुर्म कम होने का नाम नहीं लेता। ऐसा ही दर्दनाक मामला आज देखने को मिला जब अज्ञात बदमाशों ने सोमवार को अंबेडकर नगर में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के स्थानीय नेता जरगाम मेंहदी और उनके ड्राइवर की ताबड़तोड़ फायरिंग कर हत्या कर दी।। इसके अलावा सड़क पर जा रहे दो लोग भी फायरिंग में जख्मी हो गए।
बदमाशों ने हत्या को उस वक्त अंजाम दिया जब मेंहदी अपनी एसयूवी में थे। मेहदी पर यह हमला अंबेडकर नगर के हंसवाड़ पुलिस स्टेशन के समीप सुबह करीब 11 बजे हुआ। मेंहदी को वरिष्ठ बसपा लीडर लालजी वर्मा का करीबी माना जाता है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक
बदमाश मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए थे और उन्होंने घेर कर जरगाम मेंहदी पर हमला किया। हमले के बाद घायल ड्राइवर मेंहदी लेकर अस्पताल के लिए भागा मगर वह रास्ते में ही बेहोश गया और गाड़ी दीवार से टकराकर गई। इसके बाद मेंहदी और उनके ड्राइवर को अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।