बाल व्यास शशि शेखर की रामकथा की तैयारियों को लेकर बैठक सम्पन्न


मैनपुरी। आगरा रोड रामलीला मैदान के मंच पर श्री रामलीला कमेटी के तत्वावधान में बाल व्यास आचार्य शशि शेखर के मुखार बिंदु से होने वाली राम कथा के आयोजन की तैयारियों को लेकर बैठक सम्पन्न हुई।

मऊरानीपुर निवासी बाल व्यास पं. शशि शेखर जी महाराज 20 मार्च से 26 मार्च 2021 तक रामलीला मंच पर भव्य रामकथा का श्रवण रामभक्तों को कराएंगे। रामकथा प्रतिदिन दोपहर 2.30 बजे से सायं 5.30 बजे तक होगी। 27 मार्च को रामलीला मैदान में ही हवन व यज्ञ होगा। 19 मार्च को प्रातः 10 बजे से पुरानी मैनपुरी स्थित राजा के किला से कलश यात्रा व शोभा यात्रा शुरू होगी जो नगर के विभिन्न हिस्सों में भ्रमण करती हुई रामलीला मंच पर पहुंचेगी। यहां भगवान गणेश के विधि विधान से पूजन के पश्चात आचार्य विश्राम करेंगे। कथा के दौरान विभिन्न प्रकार की होने वाली व्यवस्थाओं के लिए लोगों को जिम्मेदारी सौंपी गयी। कथा के दौरान स्वयं सेवक कथा पंडाल में सारी व्यवस्थाएं देखेंगे।

       बैठक में रमेश चंद्र सर्राफ मंत्री, वीर सिंह भदौरिया, अनिल अग्रवाल व अशोक गुप्ता ‘‘पप्पू‘‘ उपाध्यक्ष, सुरेश चंद्र बंसल ‘‘बीनू‘‘ कोषाध्यक्ष,  नरेंद्र राठौर, आदित्य जैन, ओमकार सिंह चैहान, मनोज चैहान, शशांक चैहान, सुरेंद्र चक्कर, घनश्याम गुप्ता, के के गुप्ता, सुशीलकांत उपाध्याय, आनंद दुबे, प्रवेंद्र कुमार, राजेन्द्र राठौड़, सुशील जैन, नवीन सर्राफ, सब्बन बाबा, राजेश गुप्ता, हर्ष गुप्ता, कुलदीप सक्सेना, धीरज सिंह, अशोक शाक्य आदि मौजूद थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले