बड़ी वारदात को अंजाम देने जा रहे बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद किया गिरफ्तार


मैनपुरी/फिरोजाबाद – एसएसपी के निर्देशन में फिरोजाबाद पुलिस ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस और बदमाशों के बीच 13 जून 2021 को रात्रि 11ः30 बजे पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। जिसमें पुलिस ने घेराबंदी कर लगभग 4 बदमाशों को पकड़ लिया। जिनके पास से लगभग आधा दर्जन अवैध असलाह और कारतूस बरामद किये हैं। यह बदमाश 4 दिन बाद हाथरस जनपद के अंतर्गत एक बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे।

जिसमें एटीएम और पेट्रोल पंप आदि प्रतिष्ठान शामिल थे। आपको बता चलें कि मामला फिरोजाबाद के थाना खैरागढ़ के बरौली क्षेत्र का मामला है। जहां देर रात्रि पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। जिसमें 4 बदमाशों को मौके से गिरफ्तार कर लिया। जिनके पास से आधा दर्जन अवैध असलाह व कारतूस बरामद किये हैं साथ ही 02 मार्च को एक किसान से लगभग एक लाख चालीस हजार की लूट में ₹90,000 भी बरामद किये हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पाण्डेय ने प्रेसवार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि यह सभी बदमाश जनपद हाथरस के सासनी क्षेत्र के अंतर्गत एक पेट्रोल पंप पर लूटपाट व एटीएम उखाड़ने की फिराक में थे। जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके मंसूबे पर पानी फेर दिया है।

खबरें और भी हैं...