एकमुश्त समाधान योजना का लाभ उठाने को उपभोक्ताओं की विद्युत कार्यालय पर भीड़

शहजाद अंसारी
बिजनौर। उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन द्वारा शहरी व ग्रामीण उपभोक्ताओं के लिए कोविड 19 एकमुश्त समाधान योजना घरेलू निजी नलकूप पर बकाए लगे अधिभार पर 100 प्रतिशत की छूट का लाभ उठाने के लिए विद्युत वितरण खण्ड नगीना पर लगे कैम्प में उपभोक्ताओं की भीड़ उमड़ पड़ी। विद्युत वितरण मंडल धामपुर के अधीक्षण अभियन्ता सुनिल कुमार अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि पूरे विद्युत वितरण मंडल में लगभग 39152 उपभोक्ताओं ने योजना का लाभ उठाने के लिए पंजीकरण करवाया। एकमुश्त समाधान योजना 31 मार्च तक जारी रहेगी।

 उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन द्वारा कोविड 19 एक मुश्त समाधान योजना का कैम्प सुबह 8 बजे से विद्युत उपखण्ड कार्यालय नगीना में लगाया गया जिसमें शहरी व ग्रामीण विद्युत उपभोक्ताओं के लिए घरेलू व निजी नलकूप पर 31 जनवरी 2021 तक के बकाए पर लगे अधिभार ( ब्याज) पर 100 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। एकमुश्त समाधान योजना का लाभ उठाने के लिए योजना में पंजीकरण कराने के लिए रविवार को कार्यालय में लगे कैंप में उपभोक्ताओं की भारी भीड़ रही। विद्युत वितरण मंडल धामपुर के अधीक्षण अभियन्ता सुनिल कुमार अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि पूरे विद्युत वितरण मंडल धामपुर में लगभग 39152 उपभोक्ताओं ने योजना का लाभ उठाने के लिए पंजीकरण करवाया। उन्होने कहा कि 1 मार्च से 15 मार्च 2021 तक एक मुश्त समाधान योजना में रजिस्ट्रेशन चल रही है और योजना का लाभ 1 मार्च से 31 मार्च 2021 तक उठाया जा सकता है पंजीकरण के समय उपभोक्ताओं को 31 जनवरी 2021 तक के बकाया मूल धनराशि सरचार्ज रहित का 30 प्रतिशत वर्तमान देय के साथ जमा करना होगा और 31 मार्च 2021 तक सम्पूर्ण बिल का भुगतान 31 मार्च तक अनिवार्यतः कर देना होगा तभी इस योजना का लाभ उठाया जा सकेगा  

वही उपखंड अधिकारी नगीना अंकित कुमार के अनुसार विद्युत उपखण्ड कार्यालय नगीना पर रविवार की शाम छह बजे तक लगभग 7000 उपभोक्ताओं ने योजना का लाभ उठाने के लिए पंजीकरण करवाया है उनमें काफी उत्साह बना हुआ है।

खबरें और भी हैं...