कोडीन युक्त दवाओ को बेचने से रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान के क्रम में हुई छापेमारी

विकासखंड नवाबगंज में अवैध रूप से संचालित हो रहे 3 मेडिकल स्टोर पर ड्रग इंस्पेक्टर स्थानीय पुलिस व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी द्वारा की गई कार्यवाही

बहराइच । विकासखंड नवाबगंज क्षेत्र अंतर्गत कोडीन युक्त दवाओं पर बिक्री की रोक लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के क्रम में औषधि निरीक्षक राजू प्रसाद ने नवाबगंज पुलिस के साथ मिलकर छापेमारी की ।
जिसमें तीन मेडिकल स्टोर बिना लाइसेंस के मेडिकल स्टोर संचालित कर रहे थे जिनके ऊपर एफआईआर दर्ज कराई गई । औषधि निरीक्षक राजू प्रसाद ने बताया कि संदीप कुमार पुत्र रामफेरन निवासी जानकी गांव पोस्ट जमदान नवाबगंज में बिना लाइसेंस मेडिकल स्टोर व प्रैक्टिस करते पकड़े गए साथ ही 60 हजार रूपये की दवाएं भी बरामद हुई है ।

जांच के लिए तीन नमूने लिए गए हैं तथा उसी मेडिकल स्टोर से 10 कोडीन नियुक्त कफ सिरप बरामद हुई है । वही दूसरे मेडिकल स्टोर संचालक पवन कुमार पुत्र मालिकराम सिरसिया पोस्ट जमदान नवाबगंज बिना लाइसेंस मेडिकल स्टोर गौरा चौराहा के पास से 30 हजार रूपये की दवाएं बरामद हुई है प्रैक्टिस भी करते थे । एक और अन्य मेडिकल स्टोर संचालक केसरी नाथ पाठक विशंभर नाथ पाठक जमदान नवाबगंज से बिना लाइसेंस मेडिकल व प्रैक्टिस करते पकड़े गए । इनके वहां से 25 हजार रूपये की दवाएं बरामद की गई है पकड़े गए तीनो मेडिकल स्टोर संचालक व प्रैक्टिस करने वालों पर आईपीसी की धारा के साथ औषधि एवं प्रशासन सामग्री अधिनियम और मेडिकल काउंसिल एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है । तीनों मेडिकल संचालकों पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधिकारी डॉ0 अर्चित श्रीवास्तव, औषधि निरीक्षक राजू प्रसाद व नवाबगंज पुलिस का संयुक्त योगदान रहा है।

खबरें और भी हैं...