बढ़ती गर्मी के साथ बढ़े AC के दाम, जानिए इस बार ठंडी हवा के लिए चुकानी होगी कितनी कीमत…

मार्च का महीना चल रहा है. जल्द ही गर्मी भी दस्तक देने वाली है. लेकिन इस बार लगता है कि गर्मी आपकी जेब पर थोड़ी भारी पड़ने वाली है. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि बदलते मौसम और चढ़ते पारे से साथ ठड़ी हवा के भी दाम बढ़ते जा रहे हैं. दरअसल, इस साल आपको AC की ठंडी हवा पाने के लिए ज्यादा कीमत चुकानी पड़ेगी. बता दें कि AC कंपनियों ने अपने AC के 7-8 परसेंट तक दाम बढ़ा दिए हैं.

देशभर में महगांई ने पहले ही आम आदमी की कमर तोड़ के रख दी है. जिसके बाद अगर आप इस गर्मी AC लेने की सोच रहे हैं तो आपकी जेब पहले के मुकाबले ज्यादा हल्की होने वाली है, क्योंकि एयर कंडीशनर यानी AC महंगे होने वाले हैं. देश की करीब-करीब सभी बड़ी कंपनियां AC के दाम बढ़ाने की तैयारी में हैं. वहीं कंपनियों को उम्मीद है कि इस बार AC की बिक्री में डबल डिजिट ग्रोथ देखने को मिल सकती है, क्योंकि कीमतों में 7-8 परसेंट तक की बढ़ोतरी करने की योजना बनाई है. तो आइए जानते है नए दाम-

बढ़ती गर्मी को लेकर AC कंपनी Haier का कहना है कि कच्चे माल की कीमतों में बढ़ोतरी होने की वजह से AC के दाम 8 परसेंट की बढ़ोतरी की गई है. वहीं AC कंपनी Blue Star भी जनवरी में AC के दामों मे 5 से 8 परसेंट की बढ़ोतरी कर चुका है. Blue Star जुलाई में कीमतों में फिर से 3 परसेंट की बढ़ोतरी करेगा. इसके अलावा Tata Group की कंपनी Voltas ने AC की कीमतें पहले ही बढ़ा दी हैं. Panasonic भी AC की कीमतों में 6-8 परसेंट और रेफ्रिजेरेटर्स के दाम भी 3 से 4 परसेंट बढ़ाने की तैयारी है.

बता दें कि Voltas, Daikin, LG, Panasonic, Haier, Blue Star और Samsung जैसी बड़ी कंपनियां को उम्मीद है कि बढ़ती डिमांड और गर्मी और वर्क फ्रॉम की वजह से AC की बिक्री में डबल डिजिट ग्रोथ देखने को मिलेगी. कोरोना वायरस से सुरक्षा के नाम पर कंपनियों ने AC में हेल्थ हाईजीन जैसे कई तरह के नए फीचर्स भी जोड़े हैं, जिसमें दावा गया है कि ये लोगों को वायरस से बचाएगा. बिक्री बढ़ाने के लिए कंपनियां लोगों को नो कॉस्ट- EMI, कैशबैक जैसे ऑफर्स भी दे रही हैं.  

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक