
निरीक्षण में कर्मचारियों के अनुपस्थित पाये जाने पर जिलाधिकारी ने वेतन रोकने का दिया निर्देश
कौशाम्बी. जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह ने सोमवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भरवारी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान तीन कर्मचारियों के अनुपस्थित पाये जाने पर जिलाधिकारी ने तीनों कर्मचारियों का वेतन रोकने का निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिया है।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने उपस्थिति रजिस्टर मेनटेन रजिस्टर एवं कार्यालय दस्तावेजों सहित अन्य दस्तावेजों को देखा। इस अवसर पर अस्पताल में संस्थागत प्रसव न होने एवं डॉक्टर की तैनाती न होने की शिकायत मिलने पर जिलाधिकारी ने डॉक्टर की तैनाती कराने एवं संस्थागत प्रसव कराये जाने का निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिया है। इस अवसर पर अस्पताल परिसर में गंदगी पाये जाने भवन की रंगाई पोताई न होने पानी की टंकी खराब पाये जाने व समरसेबुल खराब पाये जाने सहित अन्य कमियां पाये जाने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी आवश्यक व्यवस्थायें तत्काल चुस्त दुरूस्त कराये जाने का निर्देश दिया है।











