
- सभासदों ने चेयरमैन और ईओ के आॅफिस में डाला ताला
- नगर पालिका के सभासदांे का 16 वें दिन भी आंदोलन जारी
मैनपुरी। नगर पालिका चेयरमैन के खिलाफ आंदोलन कर रहे सभासदों का विरोध प्रदर्शन लगातार 16 वें दिन भी जारी रहा। ईओ से मांगी गई जानकारी निर्धारित समय में न दिए जाने पर सभासदों ने बीते दिन चेयरमैन और ईओ के आॅफिसों में ताला डाल दिया। आक्रोशित सभासदों ने नगर पालिका चेयरमैन के खिलाफ नगर पालिका परिसर में नारेबाजी भी की। नगर पालिका क्षेत्र में जनता की समस्याओं का निस्तारण न होने और पालिका के कार्यो में चेयरमैन के पति का हस्तक्षेप किए जाने को लेकर नगर पालिका के सभासद 28 फरवरी से विरोध कर रहे हैं। बीते दिन 16 वें दिन सभासद अपने नेता राजीव मिश्रा के नेतृत्व में नगर पालिका कार्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने नगर पालिका सभागार में बैठक की। जिसमें निर्णय लिया गया कि ईओ को नौ मार्च को पत्र देकर तीन दिन में जो जानकारियां मांगी गई थीं वह अभी तक नहीं दी गई हैं।
आक्रोशित सभासद सभागार से बाहर निकले और सबसे पहले चेयरमैन मनोरमा देवी के आॅफिस में ताला डाल दिया। इसके बाद ईओ नगर पालिका और अवर अभिंयता के कक्ष में ताला डाल दिया। सभासदों ने तालाबंदी के साथ चेयरमैन के विरुद्ध नारेबाजी भी की। सभासदों का कहना था कि ईओ, चेयरमैन पति के दबाव में जानकारियां नहीं दे रहे हैं। जानकारियां मिले तो निश्चित ही चेयरमैन और उनके पति द्वारा बिना बैठकों और प्रस्ताव को पास कराए किए गए कार्यों की पोल खुल जाएगी। ईओ के समझाने के बाद करीब एक बजे चेयरमैन, ईओ और अवर अभियंता के कक्ष का ताला खोला गया। तब ईओ ने सभासदों से तीन दिन का समय और मांगा। ईओ ने सभासदों को भरोसा दिया कि संबंधित पटल सहायक से उन्होंने जानकारियां मांगी हैं। तीन दिन के अंदर सारी जानकारियां उपलब्ध करा दी जाएंगी।
धमकी किसी भी सूरत में नही होगी बर्दाश्त
सभासद दल की बैठक में सभासद दल नेता राजीव मिश्रा ने कहा कि सभासद किसी भी धमकी और दबाव में नहीं आएंगे। नगर के लोगों की समस्याओं के निराकरण के लिए यह आंदोलन जारी रहेगा। तीन दिन में यदि जानकारी नहीं मिली तो फिर से पालिका कार्यालय को पूरी तरह से बंद करा दिया जाएगा।
लालचन्द्र भारती ईओ नगर पालिका
नगर पालिका के ईओ लालचंद भारती ने कहा कि सभासदों ने जो जानकारियां मांगी हैं उनकी रिपोर्ट तैयार हो रही है। शीघ्र ही सभासद दल के नेता को रिपोर्ट उपलब्ध करा दी जाएगी।











