कमलनेर गोलीकाण्ड में पुलिस ने चार के खिलाफ किया केस दर्ज

किशनी/मैनपुरी। शनिवार को क्षेत्र के गांव कमलनेर में पंचायत के बाद हुये गोलीकाण्ड में पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। थाना क्षेत्र के गांव नगला शीतल निवासी नरेन्द्र यादव पुत्र ग्रीशचन्द्र ने तहरीर दी कि उनके भाई पुष्पेन्द्र उर्फ लालू की मुलाकात थाना एलाऊ के गांव नवादा निवासी अनिल उर्फ बॉबी पुत्र फेरूसिंह के साथ हुई थी। उक्त मुलाकात के दौरान अनिल ने पुष्पेन्द्र को बरगलाया कि उसकी जान पहचान सेना के कई उच्चाधिकारियों से है। यदि चाहो तो तुम्हारे भाई आदित्य की नौकरी सेना में लगवा सकता है।

नौकरी लगवाने की सौदा कुल बीस लाख में तय हुई। दस लाख पहले और दस लाख जॉइनिंग लेटर मिलने के बाद। पुष्पेन्द्र ने अनिल पर विश्वास कर आदित्य के सभी शैक्षिक प्रमाणपत्र अनिल को दे दिये। साथ ही दस लाख रूपये भी अपने खाते से अनिल के खाते में ट्रान्सफर करा दिये। उसके एक माह के बाद उनके घर पर सेना से जॉइनिंग लेटर भी आ गया। इसके बाद वह अपने भाई आदित्य को लेकर आर्मी मेडिकल कोर के सेंटर लखनऊ पहुंच गये। पर वहां मौजूद अधिकारियों ने उक्त जॉइनिंग लेटर को फर्जी करार दे दिया। इसके बाद दोनों अपने घर लौट आये। इसके बाद जब उन्होंने अनिल से अपने पैसे वापस मांगे तो वह टालमटोल करने लगा और गोली मारने की धमकी दे दी। शनिवार को अनिल का फोन आया कि आप लोग कमलनेर आ जाओ और अपने पैसे ले लो। नरेन्द्र अपने भाई लालू और आदित्य के साथ कमलनेर के निवर्तमान प्रधान जीतू के आवास पर पहुंच गये।

जहां पर जीतू ने ही पंचायत को अंजाम दिया। पंचायत के दौरान दोनों पक्षों के बीच वाद विवाद हो गया तो वह अपने भाइयों के साथ पंचायत से उठ कर बाहर निकल आये। जैसे ही वह लोग गेट पर पहुंचे पीछे से दो कारों पर आये लोगों ने उनकी कार को घेर लिया। दोनों कारों से अनिल व उसके साथी शनि उर्फ गोलू पुत्र संतोष निवासी हुसैनपुर थाना एलाऊ, छोटू पुत्र लाल बहादुर निवासी बझेरा थाना बेबर, बन्टू पुत्र बैंचेसिंह निवासी जगतपुर थाना बेबर ने अपने साथियों की मदद से उन्हें कार से बाहर खींच लिया। इसी बीच शनि ने गोली चला दी जो उनके भाई पुष्पेन्द्र के पैर की जांघ में जाकर लगी। शोरगुल सुनकर लोगों के आ जाने पर उक्त लोग जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गये। गौरतलब है कि पुष्पेन्द्र का इलाज अभी सैंफई में चल रहा है। पुलिस ने कार्यवाही करते हुये अनिल, शनि, छोटू और बन्टू के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर लिया है।

खबरें और भी हैं...