
शहजाद अंसारी
बिजनौर। एमएम इंटर कालेज नगीना में आयोजित भव्य रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में कक्षा 12 की मुस्कान नाज को मिस फेयरवेल 2020-21 चुना गया। मुख्य अतिथि कालेज प्रबंधक व पालिका की चेयरपर्सन ताहिरा बेगम व पूर्व चेयरमैन शेख खलीलुर्रहमान तथा प्रधानाचार्य शाहिद अली गौहर ने मुस्कान नाज को मिस फेयरवेल का ताज पहनाया और उसके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
नगीना के एमएम इंटर कॉलेज में कक्षा 12 की छात्राओं को भावभीनी विदाई दी गई। जिसमे कक्षा 11 की छात्राओं ने अपनी ओर से इस विदाई समारोह का आयोजन किया। मुख्य अतिथि कालेज प्रबंधक व पालिका की चेयरपर्सन ताहिरा बेगम व पूर्व चेयरमैन शेख खलीलुर्रहमान रहे। कक्षा 11 की अध्यापिका शगुफ्ता परवीन, फरहीन शाहिद, इल्मा सिददीकी ने विदाई समारोह की व्यवस्था की।
विदाई कार्यक्रम में कालेज प्रधानाचार्य शाहिद अली गौहर, उप प्रधानाचार्य राम कुमार सिंह, अध्यापक अमित चंद यादव, सचिन रूहैला एवं जहीर अनवर आदि उपस्थित रहे। समारोह में मौजूद सभी लोगो ने कक्षा 12 की छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य की शुभ कामनाएं दी।











