बीट क्षेत्र के सक्रिय अपराधियों की सूची तैयार कराएं थानेदार : एडीजी

गोरखपुर। एडीजी अखिल कुमार ने जोन के सभी जिलों के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों व पुलिस अधीक्षकों के साथ आनलाइन मीटिंग की। उन्हें निर्देशित किया कि वह अपने थाना क्षेत्र के सक्रिय अपराधियों की सूची तैयार कराएं। उन पर नजर रखें। उनके क्षेत्र का अपराधी यदि दूसरे जिले में अपराध करता मिला तो तब पर भी उनके विरुद्ध कार्रवाई होगी। ऐसे में पूरी तरह सतर्क रहें।

अपर पुलिस महानिदेशक अखिल कुमार ने जोन के सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित किया है कि वह अपने थाना क्षेत्र में सक्रिय अपराधियों की सूची तैयार करें। किसी और क्षेत्र में अपराध होता है तो उसकी तो जवाबदेही रहेगी ही। साथ ही साथ उनकी भी जवाबदेही तय होगी, जिस बीट क्षेत्र का वह निवासी होगा। एडीजी ने सभी थानेदारों को निर्देशित किया है कि वह सप्ताह भीतर ही सूची तैयार करके उनके पास भेज दें। इसमें लापरवाही बरतने वाले के विरुद्ध कार्रवाई होगी।

एडीजी ने सभी थानाध्यक्षों से कहा कि बीट पुलिसिंग को मजबूत करने से ही अपराध पर प्रभावी अंकुश लगेगा। उन्होंने सभी थानाध्यक्षों से पंचायत चुनाव के मद्देनजर सक्रियता अपनाने के लिए कहा है। आनलाइन मीटिंग में तीनों रेंज के आईजी, सभी जिलों के एसएसपी, एसपी, थानाध्यक्ष शामिल रहे।

खबरें और भी हैं...