
आदर्श नगर पालिका परिषद सीमा विस्तार की भी मांगी की गई
चित्र परिचय: नानपारा सांसद के स्वागत में मौजूद लोग
नानपारा/बहराइच l नानपारा- रुपईडीहा और मैलानी के लिए ट्रेन चलवाए जाने पर क्षेत्रीय सासंद अक्षयवर लाल गौड़ का स्वागत हरिसदन नानपारा में किया गया। स्वागत समारोह में कोऑपरेटिव संघ के अध्यक्ष घनश्याम सिंह, वरिष्ठ पत्रकार सतीश श्रीवास्तव , भाजपा नेता रूपनारायण जायसवाल, ओम गुप्ता, प्रदीप शर्मा, अजय गुप्ता, आनन्द रस्तोगी, ने मंच के माध्यम से सांसद जी के समक्ष समस्याएं रखी,नगर अध्यक्ष अजय गुप्ता ने नानपारा में बस स्टैण्ड की स्थापना और नगरपालिका के परिसीमन के लिए कहा, सतीश श्रीवास्तव ने दिल्ली ,लखनऊ, गोरखपुर और अयोध्या आदि के लिए बहराइच से ट्रेन की मांग के साथ साथ ट्रैन के तीन गुना किराए को कम करने की मांग की । घनश्याम सिंह ने सांसद से नानपारा के सर्वांगीण विकास के लिए विशेष रुप से ध्यान देने की बात कही। सांसद अक्षयवर लाल गौड़ के भाजपा के वरिष्ठ नेता सत्यनारायण मुनका , रूप नारायण जायसवाल तथा प्रदीप शर्मा को स्वयं माला डालकर स्वागत करते हुए कहा की यह सदैव जनहित के लिए चिंतित रहकर हमें आगाह करते रहते है।
उन्होंने कहा कि कोविड 19 से जहां देश मे वित्तीय समस्या आयी है वही मोदी सरकार देश को स्वस्थ रखने के लिए पूरी कोशिश कर रही हैं हम लोग कोविड 19 का टीका लगवाने के लिए सभी का आवाहन करते है कि वह टीका लगवाकर अपना अपने परिवार और देश को कोविड 19 से सुरक्षित रखिए उन्होंने कहा कि रेल की समय सारणी व ट्रेनों की संख्या बढ़ाने के लिए मैं पूर्व में लिख चुका हूँ पुनः मंत्रालय से निवेदन करूंगा। कार्यक्रम का संचालन विनय प्रकाश आर्या ने किया। कार्यक्रम में तीरथ राम शाहू, नीरज शर्मा, पवन तुलस्यान, अभय मदेशिया, ओम प्रकाश गुप्ता, सुशील त्रिपाठी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।











