
ऊना । ऊना जिला के विधानसभा क्षेत्र गगरेट में मृत व्यक्ति की आत्मा को बुलाने के लिए इसके परिजनों द्वारा नग्र होकर नाच करने का मामला प्रकाश में आया है। जिसमें पुलिस ने एक महिला सहित तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी अनुसार
क्षेत्र में एक व्यक्ति की मौत को हुए 16 दिन पूरे हो गए थे और विगत दिवस इसकी रस्म क्रियाएं पूरी की गई। देर रात को मृतक के परिजनों ने अंधविश्वास में पड़ते चेलों(तांत्रिक) के माध्यम से अपने पिता की आत्मा को बुलाने के लिए विशेष चौकी सजाई। शराब के नशे में धुत होकर और मीट सजाकर ऊक्त चार पांच लोग अंधविश्वास में नग्न होकर नाचने लगे।
जब घर में शोर शराबा और हुड़दंग मचने की आवाजें आई तो पड़ोसियों ने परिवार के लोगों को नंगे नाचते हुए देखा, जिसे देखकर वे दंग रह गए। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। जिसमें पुलिस ने एक महिला सहित दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया। डीएसपी अंब मनोज जंबाल ने कहा कि मामला सामने आया है, जिसे लेकर पुलिस जांच कर रही है।















