
अभी दो दिन पहले मेरठ से चोरी की खबर आई थे। ये कोई ऐसी वैसी चोरी नहीं थी ये चोरी थी हिंदू लड़कियों के अंडरगार्मेंट्स की। अब इसको लेकर बड़ी खबर सामने आई है. जी हाँ पुलिस ने दोनों आरोपी मो. रोमिन और मो. अक्कास को गिरफ्तार कर लिया है. और इन्होने लड़कियों के अंडरगार्मेंट्स चोरी करने के मामले में ऐसा खुलासा किया है जिसे सुनने के बाद आपके होश उड़ जाएंगे.
मालूम हो कि कुछ दिन पहले सदर बाजार के व्यापारियों ने थाने में सीसीटीवी फुटेज सौंपी थी, जिसमें दो युवक स्कूटी पर दिखे थे. इनमें से एक को स्पष्ट तौर पर घर के बाहर सूख रहे अंडरगार्मेंट को चुराते देखा गया था. इस फुटेज के सामने आने के बाद पुलिस ने घटना में शामिल मो. रोमिन नाम के युवक को गिरफ्तार कर लिया था. वहीं मो. अक्कास की छानबीन की जा रही थी और अब पुलिस ने दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है.
खबरों के अनुसार, थाना प्रभारी सदर बाजार विजेंद्र राणा ने बताया कि आरोपित युवक अपनी कामुकता के लिए लड़कियों के अंडरगार्मेंट्स की चोरी करते थे. मतलब अपनी हवस मिटाने के लिए ये नीच हरकत करते थे. इसी के चलते उन्होंने कम से कम 30 लड़कियों के कपड़े चोरी किए थे. उनके पास से चोरी हुए अंडरगार्मेंट्स बरामद हो गए हैं.मतलब आप इनको देख सकते है ये किस तरीके से भरे हुए है अब ये इतने गिर गए है की ये पानी हवस मिटाने के लिए लड़कियूं के कपड़े चुरा रहे है।











