
भास्कर न्यूज, मिर्जापुर। खेल क्रान्ति एवं पर्यावरण शुद्धिकरण फाउंडेशन द्वारा संचालित पर्यावरण शुद्धिकरण अभियान के संस्थापक सचिव, मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा गंगा सेवक सम्मान से सम्मानित, प्रवक्ता शारीरिक शिक्षा अनिल कुमार सिंह ग्रीन गुरु द्वारा 1 जुलाई 2015 से लगातार प्रति दिन किये जा रहे पौध रोपण के 2088 वें दिन के क्रम में पर्यावरण शुद्धिकरण अभियान के सहयोग से विकसित किये जा रहे, लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल पार्क एवं औषधीय उद्यान शान्ति निकेतन इण्टर कॉलेज पचोखरा मीरजापुर के गेट के बगल में गुग्गुल के पौध का रोपण विद्यालय के पूर्व शिक्षक शिव चन्द राम पाल के असामयिक निधन हो जाने पर श्रद्धांजलि स्वरूप यादगार के रूप में किया गया।
इस अवसर पर ग्रीन गुरु ने बतलाया कि स्व. शिवचन्द पाल हमारे गुरु जी भी थे, इस विद्यालय में हमे शिक्षा दिए थे, कुछ समय तक उनके साथ शिक्षक के रूप में कार्य करने का अवसर मिला था।सदैव हमारा मार्गदर्शन करते रहते थे। उनका जगह कोई नही ले सकता है,इसी लिए हम लोगों ने पौध लगाकर उन्हें पौध के रूप में सदैव अपने बीच अनुभव करते रहेंगे।
पौध रोपण के समय विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक गुप्तेश सिंह, मनीष कुमार सिंह, युवक मंगल दल अध्यक्ष, बघौड़ा, छात्र शौरभ पांडेय, लवकुश, इंदल कुमार, अमित कुमार व आराध्य सिंह साथ मे थे।
साथ ही कल एक पौध कामनी का रोपण विद्यालय के पूर्व छात्र एडवोकेट देव दत्त सिंह, पचोखरा के आकस्मिक निधन हो जाने पर श्रद्धांजलि स्वरूप इसी पार्क में किया गया था।
इस अवसर पर ग्रीन गुरु ने बतलाया कि लगातार प्रति दिन पौध रोपण का उद्देश्य हरा- भरा रहे धरा, पर्यावरण शुद्ध रहे लोगो मे पौध रोपण व संरक्षण के प्रति जागरूकता लाना है, पर्यावरण स्वस्थ रहेगा तभी हम सब स्वस्थ रहेंगे।











