विज्ञान को मानव कल्याण में लगाएं छात्र : डा. राकेश कुमार पांडेय


गोरखपुर। विज्ञान के विद्यार्थी के रुप में प्राप्त शिक्षा को मानव कल्याण में लगाएं। तभी विज्ञान की शिक्षा सार्थक होगा।
यह बातें नेशनल पीजी कालेज बड़हलगंज के प्राचार्य डा. राकेश कुमार पांडेय ने कही। वे महाविद्यालय के विज्ञान परिषद द्वारा आयोजित विदाई समारोह में उपस्थित छात्रों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कोरोना का जिक्र करते हुए बताया कि इस संकट काल से विज्ञान ही निपट रहा है।

अध्यक्षता कर रहे रसायन विज्ञान के विभागाध्यक्ष डा. जेपी मिश्रा ने कहा कि विज्ञान के छात्रों से समाज को बहुत अपेक्षाएं रहती हैं। उस पर छात्रों को खरा उतरना होगा। कार्यक्रम को डा. जयगोपाल पांडेय, डा. सुधांशु अग्रवाल, डा. दिव्या शर्मा, डा. चिन्मय गुप्ता, डा. राममनोहर मिश्रा ने भी संबोधित किया। संचालन डा. डीपी सिंह व आभार ज्ञापन विज्ञान परिषद के अध्यक्ष निर्भय आस्थाना ने किया। इस दौरान परिषद द्वारा आयोजित क्विज कंपटीशन में विजेता देवांश राज सिंह, सागर चौरसिया, अर्जुन रावत, अलमास फिरदौस, शशि यादव, अंचल वर्मा सहित अन्य छात्रों को मेडल एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।

खबरें और भी हैं...