शिक्षकों के साथ अभिभावक भी रखे अपने पाल्यों पर नजर : बेबी पासवान


गोरखपुर। शिक्षक अपने कर्तव्य का पालन करते हुए आपके पाल्यों को जहां शिक्षित व संस्कारित कर रहे हैं वहीं आप अभिभावकों का भी कर्तव्य है कि अपने पाल्यों पर नजर रखे।

यह बातें बड़हलगंज ब्लाक प्रमुख बेबी पासवान ने कही। वे बुधवार को बीआरसी प्रांगण में आयोजित प्रेरणा ज्ञानोत्सव कार्यक्रम को संबोधित कर रही थी। बीडीओ अनिल कुमार सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा चलाए जा रहे कायाकल्प योजना के तहत सभी विद्यालय संतृप्त हो जाएंगे। खंड शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र यादव ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कायाकल्प के विषय में विस्तार से बताते हुए शिक्षकों से इसमे सहयोग करने की अपील की। एआरपी सदाशिव मिश्र ने कहा कि शिक्षकों के सहयोग से ब्लाक में प्रेरणा लक्ष्य को प्राप्त करेंगे। संचालन रमेश पांडेय ने किया। ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि बसंत पासवान, दयाशंकर तिवारी, भुनेश्वर चतुर्वेदी, अभय राय, आलोक राय, शशिकला तिवारी, अनुपमा, गरिमा, राजमती मौजूद रहे।

पांच शिक्षक व दस बच्चे हुए संमानित

मिशन प्रेरणा हेतु सराहनीय कार्य करने वाले शिक्षक- हेमलता सिंह, सुषमा सिंह, प्रियंका मद्धेशिया, रामरेखा व वीरेंद्र सिंह, भगवंत मान सहित दस बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

खबरें और भी हैं...