
प्रयागराज। जिले के हंडिया थाना क्षेत्र के तीन गांव में जहरीली शराब से नौ लोगों की मौत के मामले में चौकी इंचार्ज सैदाबाद और तीन सिपाहियों को निलंबित कर दिया गया है। पुलिस और प्रशासन की जांच में इन पुलिस कर्मियों की लापरवाही उजागर हुई है, जिसके बाद एसएसपी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने निलम्बन की कार्रवाई की। वहीं जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी छह लोगों की शराब से मौत होने की बात कह रहे हैं।
जिलाधिकारी और एसएसपी आज पहुंचे सैदाबाद , ग्रामीणों से की बात
बुधवार दोपहर जिलाधिकारी और एसएसपी ने सैदाबाद पहुंच कर कुछ ग्रामीणों से बात की। इसके बाद हंडिया थाने में घटना की बाबत प्रेस कांफ्रेंस की। जिलाधिकारी ने कहा कि पूरी घटना को गम्भीरता से लिया गया है। सभी मृतकों के बारे में सत्यापन कराया जा रहा है।
एसएसपी ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर एक आरोपित को पकड़ने और उसके बयान के अनुसार आठ लोगों की तलाश करने की बात कही। इस मामले में पुलिस ने पहले चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। साथ ही चार लोगों के पुलिस के हिरासत में होने की बात सामने आ रही है। पुलिस का कहना है कि फरार आरोपितों की तलाश में दबिश दी जा रही है। जल्द ही उन्हें गिरफतार कर लिया जाएगा।












