गोरखपुर : हत्या कर फेका गया युवक का शव बरामद

गोरखपुर। पीपीगंज इलाके के मानीराम-कुदरिहा बंधे पर बुधवार की सुबह युवक की हत्या कर फेंका गया शव मिला। मृतक की पहचान चिलुआताल इलाके के सोनबरसा निवासी नकुल पुत्र श्रवण के रूप में हुई। चिलुआताल थाने में युवक की गुमशुदगी दर्ज होने के कारण वहीं की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

        मिली जानकारी के मुताबिक, बुधवार की सुबह मानीराम-कुदरिहा बंधे से उठते तेज दुर्गंध से परेशान ग्रामीणों ने नजदीक जाकर देखा तो वहां एक युवक का शव पड़ा था। जो जानवरों के नोचने के कारण काफी क्षत-विक्षत हो गया था। मृतक का जीभ बाहर निकला था। दोनो हाथ के पंजे व दाहिना पैर घुटने तक गायब था। उसके दाहिने हाथ पर एनके गुदा था। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

परिजनों के मुताबिक शिवरात्रि की शाम नकुल बगल में ब्रह्मभोज कार्यक्रम में था। इसी दौरान किसी का फोन आने पर अपने बड़े पिता से कुछ देर में वापस आने की बात कहकर घर से बाइक से निकला था। लेकिन देर रात तक उसके वापस नही आने पर परिजनों ने उसे फोन किया तो उसका फोन स्वीच ऑफ बताने लगा। परिजनों ने काफी ढूढा लेकिन उसका पता नही चला। अनहोनी की आशंका होने पर परिजनों ने अगले दिन चिलुआताल थाने में बेटे को ढूढने की गुहार लगाते हुए गुमशुदगी दर्ज करा दी थी।

खबरें और भी हैं...