
शहजाद अंसारी
बिजनौर। मिशन प्रेरणा के तहत प्रेरणा ज्ञानोत्सव गोष्ठी को मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुए उपजिलाधिकारी घनश्याम वर्मा ने कहा कि शासन की मंशा के अनुसार प्रेरणा लक्ष्य हासिल करने के लिए परिषदीय विद्यालयों के अध्यापक जी जान से जुट जाएं जिससे सरकारी विद्यालयों की अलग पहचान बन सके और सभी समुदाय को शिक्षा का अधिक से अधिक लाभ मिल सके। एबीएसए देशराज वत्स की अध्यक्षता एवं अशोक कुमार के संचालन में ब्लॉक संसाधन केंद्र पुरैनी आयोजित गोष्ठी में एसडीएम, सीओ व एडीओ पंचायत द्वारा ब्लॉक के मेधावी बच्चों व 50 शिक्षकों को कायाकल्प लक्ष्य प्राप्त करने पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके कोतवाली ब्लॉक के 250 से अधिक प्रधानाध्यापक, एआरपी मौजूद रहे।
ब्लॉक संसाधन केंद्र पुरैनी में मिशन प्रेरणा के तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए प्रेरणा ज्ञानोत्सव संगोष्ठी की शुरुआत एबीएसए देशराज वत्स व अशोक कुमार के संचालन में केजीबीवी की बालिकाओं द्वारा प्रेरणा गीत व सांस्कृतिक कार्यक्रम से हुआ मुख्य अतिथि एसडीएम घनश्याम वर्मा व विशेष अतिथि सीओ राकेश श्रीवास्तव ने दीप प्रज्ज्वलित कर संगोष्ठी को प्रारम्भ करते हुए कहा कि परिषदीय विद्यालयों में मिशन प्रेरणा के तहत प्रेरणा लक्ष्य प्राप्त करने के लिए जो लक्ष्य निर्धारित किये गए हैं उन्हें प्राप्त कर सरकारी विद्यालयों को नई पहचान मिलेगी मिशन कायाकल्प से विद्यालयों के इंफ्रास्ट्रक्चर व शैक्षिक वातावरण में भी बदलाव हो रहा है जिससे प्रत्येक वर्ग के बच्चों को शिक्षा अधिकार दिलाने के लिए शासन की मंशा के अनुरूप शिक्षकों को मनोयोग से जुट जाने का आह्वान किया।
इस मौके पर वरिष्ठ शिक्षक अशोक कुमार ने ने मिशन प्रेरणा, एआरपी सुनील कुमार, उमेश कुमार, मधुरिमा गुप्ता, मीनाक्षी, ऋषिपाल, रिजवान, राधेश्याम ने 100 दिन की योजना, शिक्षा चैपाल, रीड अलोंग एप, दीक्षा एप, मिशन कायाकल्प, मिशन शक्ति, शारदा व समर्थ के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर मुख्य अतिथि एसडीएम घनश्याम वर्मा, सीओ राकेश श्रीवास्तव,एडीओ पंचायत महेंद्र सिंह ने कोतवाली ब्लॉक के प्रेरक बालक व बालिकाओं व कायाकल्प का कार्य पूर्ण करने वाले शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर प्रधानाध्यापक केडी आर्य, नीरज वर्मा, मनीष कुमार, विनोद कुमार, निशाकर, सलीम जावेद, संजीव गुप्ता, शकील, सरवत हुसैन, वारिस सलीम, उमेश चैहान, अजीम अहमद, पुष्पेंद्र आदि 250 से अधिक कोतवाली ब्लॉक व नगर क्षेत्र के प्रधानाध्यापक मौजूद रहे।










