शहजाद अंसारी

बिजनौर। अपर पुलिस अधीक्षक नगर/नोडल अधिकारी यूपी 112 डा0 प्रवीण रंजन सिंह ने यूपी 112 के पुलिस कर्मियों के रिफ्रेशर परशिक्षण के शुभारंभ पर महत्वपूर्ण टिप्स दिए।
पुलिस लाइन में बुधवार को रिफ्रेशर परशिक्षण के मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर/नोडल अधिकारी डॉ0 प्रवीण रंजन सिंह ने कहा कि लखनऊ मुख्यालय यूपी 112 को पीआरवी की हर गतिविधि के बारे में पूर्ण जानकारी रहती है। पीआरवी कब कहा किस लोकेशन पर चल रही है इसका भी उन्हें पता होता है। डॉ0 प्रवीण रंजन ने कहा कि कोरोना काल में स्वयं माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीआरवी की कार्यप्रणाली की प्रशंसा की है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में जरूरतमंदों की मदद जिस तरह से पीआरवी कर्मचारियों ने की है उसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए कम होगी। उन्होंने कहा कि मासूम बच्चों को दूध की आपूर्ति करने के अलावा बीमारों को एक जनपद से दूसरे जनपद तक दवाइयों का आदान-प्रदान भी पीआरवी कर्मचारियों ने किया। उन्होंने कहा की यदि किसी भी पुलिसकर्मी को कोई समस्या हो तो उसके निस्तारण के लिए कभी भी उनसे सम्पर्क कर सकता है।
अपर पुलिस अधीक्षक नगर डा0 प्रवीण रंजन सिंह ने पुलिस कर्मियों को जरूरतमंदों की पूरी मदद करने, अपनी ड्यूटी को पूरी ईमानदारी और लगन के साथ करने निर्देष दिए। इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक यूपी 112 ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह धोनी, उप निरीक्षक 112 राजेंद्र सिंह, प्रशिक्षक कैलाश चंद, टीओटी गौरव कुमार व कल्पना आदि मौजूद रहे।










